सैफ ने की तब्बू की तारीफ
सैफ अली खान ने ‘जवानी जानेमन’ के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह फिल्म एक पिता की उम्र और जिम्मेदारियों को स्वीकार करने के बारे में हैं। मुझे लगता है कि पिता हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक होता है। उन्होंने तब्बू की तारीफ करते हुए कि वह देश की बेस्ट ऐक्टर्स में से एक हैं।
फिल्म का कहानी
अगर कहानी की बात करे तो फिल्म में सैफ अली खान एक मस्ती करने वाले पार्टी मैन के अंदाज नजर आएंगे, जिसे अचानक पता चलता है कि उसकी एक टीनेज बेटी यानी अलाया फर्नीचरवाला हैं। आलाया अपने पापा यानी सैफ को तब्बू से मिलवाती हैं लेकिन न तो सैफ को यकीन है कि वह आलिया की मां हैं और न ही तब्बू को यकीन हो रहा कि सैफ उनकी बेटी के पिता हो सकते हैं।
अलाया का बॉलिवुड डेब्यू
नितिन कक्कड़ के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में सैफ अली खान के अलावा तब्बू, अलाया फर्नीचरवाला, चंकी पांडे, कुब्रा सैत और रमीत संधु नजर आएंगे। अलाया इस फिल्म से बॉलिवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
Source: Entertainment