तस्वीरेंः जब बाथटब के अंदर हेडफोन लगाए दिखाई दिए सैफ अली खान

अपनी पिछली फिल्म ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ की सक्सेस के बाद अपनी अगली फिल्म ‘जवानी जानेमन’ के लिए तैयार हैं। आनेवाले शुक्रवार यानी 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्ममेकर्स ने ऐक्टर के फैंस के लिए उनकी तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें ऐक्टर बाथटब में रिलैक्स करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके कानों में हेडफोन लगा हुआ है और वह आंख बंद किए हुए एकदम शांत हैं। इस तस्वीरों को देखने के बाद आपको समझ नहीं आएगा कि क्या रिऐक्शन दें। वहीं, फिल्म का ट्रेलर और गाने आने के बाद लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सैफ ने की तब्बू की तारीफ
सैफ अली खान ने ‘जवानी जानेमन’ के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह फिल्म एक पिता की उम्र और जिम्मेदारियों को स्वीकार करने के बारे में हैं। मुझे लगता है कि पिता हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक होता है। उन्होंने तब्बू की तारीफ करते हुए कि वह देश की बेस्ट ऐक्टर्स में से एक हैं।

फिल्म का कहानी
अगर कहानी की बात करे तो फिल्म में सैफ अली खान एक मस्ती करने वाले पार्टी मैन के अंदाज नजर आएंगे, जिसे अचानक पता चलता है कि उसकी एक टीनेज बेटी यानी अलाया फर्नीचरवाला हैं। आलाया अपने पापा यानी सैफ को तब्बू से मिलवाती हैं लेकिन न तो सैफ को यकीन है कि वह आलिया की मां हैं और न ही तब्बू को यकीन हो रहा कि सैफ उनकी बेटी के पिता हो सकते हैं।

अलाया का बॉलिवुड डेब्यू
नितिन कक्कड़ के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में सैफ अली खान के अलावा तब्बू, अलाया फर्नीचरवाला, चंकी पांडे, कुब्रा सैत और रमीत संधु नजर आएंगे। अलाया इस फिल्म से बॉलिवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *