फोटो खींच रहे शख्स का सलमान ने छीना फोन, नाराज फैन्स ने यूं निकाला गुस्सा

सलमान खान एक बड़े स्टार हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। वह जहां भी जाते हैं, फैन्स उन्हें घेर लेते हैं। हाल ही में फिर ऐसा ही हुआ जब उन्हें गोवा के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘राधे: इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ के शूट के लिए गोवा गए थे। यहां एयरपोर्ट पर लोगों की नजर जैसे ही सलमान पर पड़ी, वे तभी उनकी तरफ भागे। इसी बीच एक फैन ने सलमान का फोटो क्लिक करने की कोशिश की, लेकिन सलमान ने तेजी से आगे बढ़कर उसका फोन छीन लिया और निकल गए।

इस घटना का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान उछलकर उस शख्स का फोन छीनते नजर आ रहे हैं, जो बिना उनकी परमिशन के फोटो खींच रहा था।

बिना परमिशन के फोटो नहीं खींचने देते सलमान!
दरअसल सलमान का एक फंडा है कि वह बिना परमिशन के किसी को भी फोटो खींचने की आजादी नहीं देते। यही वजह है कि जब एक शख्स ने ऐसी हरकत की तो उन्होंने उसका फोन ही छीन लिया।

सलमान के बर्ताव पर लोगों ने ऐसे किया रिऐक्ट
लेकिन सलमान का यह एटीट्यूड लोगों को पसंद नहीं आया और ऐक्टर की खूब आलोचना की। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने सलमान का पक्ष लिया और कहा कि बिना परमिशन फोटो खींचना एक व्यक्ति की निजी जिंदगी में दखल देने के समान है।

सलमान के इस विडियो को देख लोगों ने किस तरह के कॉमेंट किए हैं, आप यहां पढ़ सकते हैं:

यह पहली बार नहीं है जब सलमान द्वारा फैन्स के साथ इस तरह के व्यवहार के विडियो सामने आए हों। वैसे, आप सबको क्या लगता है? क्या सलमान का ऐसा करना ठीक था? कॉमेंट बॉक्स में अपने विचार शेयर करें। सलमान की फिल्म ‘राधे’ की बात करें, तो इसमें जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी और दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा सलमान अगले साल ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में नजर आएंगे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *