चूहे ने रोकी विमान की उड़ान, 24 घंटे तक खोज

वाराणसी
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक विमान को 24 घंटे के लिए रोक दिया गया, वजह थी- एक चूहा। दरअसल शनिवार रात विमान में चूहा दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई। इसके चलते यात्रियों को विमान से नीचे उतार दिया गया। हालांकि काफी समय तक ढूंढने के बाद भी चूहा नहीं मिल सका। आखिर सोमवार सुबह जाकर एयर इंडिया एयरबस 319 ने देहरादून के लिए उड़ान भरी। इस दौरान यात्रियों को विमान से उतारकर 24 घंटे तक होटल में शिफ्ट किया गया और एयरलाइन स्टाफर चूहा ढूंढते रहे।

एविएशन नियमों के अनुसार, विमान में चूहे के होने पर यह किसी भी सूरत में उड़ान नहीं भर सकता है क्योंकि अगर चूहे ने एयरक्राफ्ट की किसी वायरिंग (तार) को नुकसान पहुंचाया तो खतरे की आशंका हो सकती है। यह विमान में बैठे यात्रियों और क्रू सदस्यों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। एयरलाइन अधिकारियों ने फ्लाइट को शनिवार रात और रविवार को पूरे दिन के लिए रोक दिया। इस दौरान मेंटिनेंस वर्कर विमान के केबिल की जांच करते रहे और चूहे को भी ढूंढते रहे।

एयरलाइन के पास जवाब नहीं
विमान को दोबारा उड़ान भरने के लिए रोडेंट फ्री (चूहा-मुक्त) सर्टिफाइ होना जरूरी होता है। एयरलाइन सूत्र यह बताने में असफल रहे कि चूहा से विमान में घुसा था या फिर पहले से ही विमान के अंदर मौजूद था। बता दें कि एयर इंडिया ने विमान ने कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और 85 मिनट की यात्रा के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा था।

कोलकाता से 80 मिनट की देरी पर उड़ा विमान
वाराणसी एयरपोर्ट के डायरेक्टर आकाशदीप माथुर ने बताया, ‘फ्लाइट को रोडेंट फ्री घोषित करने के लिए जरूरी जांच की गई और सोमवार सुबह विमान ने देहरादून के लिए उड़ान भरी।’ बता दें कि विमान को कोलकाता से दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरनी थी लेकिन इसे 80 मिनट की देरी के साथ सवा पांच बजे वाराणसी के लिए रवाना किया गया।

विमान 6 बजकर 40 मिनट पर वाराणसी पहुंचा जहां से एक घंटे बाद इसे देहरादून के लिए उड़ान भरनी थी। इसी दौरान कुछ यात्रियों ने विमान के अंदर चूहे को दौड़ते हुए देखा और अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद विमान से यात्रियों को उतारकर उड़ान रोक दी गई।

सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
फ्लाइट में 24 घंटे की देरी वजह से यात्री काफी नाराज दिखे और सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला। एक यात्री ने ट्वीट किया, ’25 जनवरी को फ्लाइट नंबर एआई691 कोलकाता एयरपोर्ट पर सवा एक घंटे लेट रही। फिर वाराणसी में विमान के अंदर चूहा दिखने से हमें वहीं उतार दिया गया और होटेल में ठहराया गया। 24 घंटे बाद भी हमें नहीं पता कि हम कब उड़ान भर पाएंगे।’

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए करें

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *