MP: कमलनाथ के आदेश पर बरसे शिवराज- 'देखते हैं मंदिर से कैसे लाउडस्पीकर जब्त होता है'

भोपाल
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के एक आदेश पर सियासी घमासान छिड़ गया है। दरअसल कांग्रेस सरकार ने रात में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध का आदेश जारी किया है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का हवाला दिया गया है। अब बीजेपी ने कमलनाथ सरकार पर धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया है। दरअसल आष्टा में एक मंदिर से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी गई थी। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है।

शिवराज बोले- शर्मनाक तुष्टीकरण
शिवराज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा, ‘शर्मनाक तुष्टीकरण! कमलनाथजी, कोलाहल नियंत्रण के नाम पर मंदिर से स्पीकर हटाने का जो आदेश जारी हुआ है, क्या रात्रि 10 से सुबह 6 के बीच स्पीकर का उपयोग करने वाले दूसरे धार्मिक स्थलों पर भी आप यह लागू करवा पाएंगे? प्रदेश के मुखिया की दृष्टि में तो सभी धर्म समान होने चाहिए या नहीं?’

शिवराज ने आगे रामचरित मानस की चौपाई का जिक्र करते हुए लिखा, ‘चलत बिमान कोलाहल होई। जय रघुबीर कहइ सबु कोई॥ कांग्रेस सरकार ने मंदिर से लाउडस्पीकर जब्त करने का आदेश दिया है! हम भी देखते हैं उस मंदिर से कोई कैसे लाउडस्पीकर जब्त करता है!’

‘किसी मंदिर से नहीं हटेंगे स्पीकर’
इससे पहले एमपी बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भी ट्वीट करते हुए कमलनाथ सरकार पर हमला बोला। लोकेंद्र ने ट्वीट में लिखा, ‘सुनो कमलनाथजी! यदि कोलाहल नियंत्रण कानून है तो वह केवल मंदिरों के लिए नहीं हो सकता। आपके जीवन में यदि कोई पारदर्शिता बची है तो रात के 10 से सुबह के 6 बजे तक इसे सभी के ऊपर लागू कराइए, वरना न आष्टा के मंदिर से स्पीकर हटेंगे, न किसी मंदिर से। पराकाष्ठा है तुष्टीकरण की।’

क्यों विवाद
लोकेंद्र ने अपने ट्वीट में सीहोर जिले के आष्टा की हिंदू उत्सव समिति का एक खत भी ट्वीट में शेयर किया है। सीएम को संबोधित इस खत में प्राचीन शंकर मंदिर से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश का जिक्र करते हुए कहा गया है कि प्रशासन ने आष्टा के पंडित हेमंत गिरि और समिति को तहसील कार्यालय बुलाकर चेतावनी दी है कि मंदिर में लाउडस्पीकर नहीं बजेगा अन्यथा उसे जब्त कर लिया जाएगा। इस खत में लिखा है कि मंदिर में भोर के समय भस्म आरती होती है। ऐसे में आदेश की वजह से लाउडस्पीकर नहीं बज पाएगा और धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।

एमपी बीजेपी ने शासनादेश की भी एक कॉपी शेयर की है। इसमें मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण ऐक्ट के तहत ध्वनि प्रसारण यंत्रों को एक निश्चित अवधि के दौरान ही बजाने की बात कही गई है। सभी पुलिस अधीक्षकों को संबोधित इस आदेश में प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है। वहीं नियमों के उल्लंघन की सूरत में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *