एनबीटी न्यूज, हापुड़ : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में नैशनल हाइवे-9 पर सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। किसी को पता न चल पाने से शव रोड पर ही पड़ा रहा और वाहन उसके ऊपर से गुजरते रहे। मंगलवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के कुचेसर चौपले के पास एनएच-9 पर सोमवार रात दुर्घटना में एक महिला (60) की मौत हो गई। सड़क पर पड़े शव के ऊपर से सारी रात वाहन निकलते रहे। पुलिस ने सुबह क्षत-विक्षत शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
Source: International