तीसरा T20 आज, जानें मौसम, पिच और रेकॉर्ड

हैमिल्टन5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में जीत के साथ न्यू जीलैंड के खिलाफ भारत ने 2-0 की बढ़त ले ली है। तीसरा मैच हैमिल्टन में आज खेला जाएगा। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि यह मुकाबला जीतते हुए न्यू जीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीत सुनिश्चित कर ले। भारत ने ऑकलैंड में पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: छह और सात विकेट से जीत दर्ज की थी।

पिचसेडन पार्क को अमूमन हाई स्कोरिंग ग्राउंड माना जाता है। यहां पिछले पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने तीन मौकों पर 190 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है। वहीं, बीते साल खेले गए टी20 इंटरनैशनल में न्यू जीलैंड ने यहां 212 का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन भारत को केवल 4 रनों से हरा पाया था। न्यू जीलैंड के बाकी बहुत से स्टेडियमों से अलग सेडन पार्क गोलाकार है जो कि विशेष रूप से क्रिकेट के लिए ही बनाया गया था

पढ़ें-

मौसमहैमिल्टन में आज दिन में हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन मैच अवधि के दौरान मौसम में सुधार आएगा। ऐसे में दर्शकों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। अच्छी बात यह है कि इस ग्राउंड में बढ़िया ड्रेनेज सिस्टम मौजूद है। मैच के दौरान तापमान 19 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

पढ़ें-

आईसीसी टी20 रैंकिंग्स

  • भारत 5
  • न्यू जीलैंड 6

आमना सामना

  • कुल मैच 13
  • भारत जीता 5
  • न्यू जीलैंड जीता 8

संभावित प्लेइंग XI

भाारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर/ नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी तथा जसप्रीत बुमरा

न्यू जीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), कोलिन डि ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर/ डेरेल मिचेल, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर/ स्कॉट कुजेलिन, हामिश बेनेट

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *