अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर ब्रॉड पर लगा जुर्माना

जोहानिसबर्ग
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा है। मैच अधिकारियों ने ब्रॉड पर आरोप लगाया था कि वह सोमवार को साउथ अफ्रीका के कप्तान के करीब पहुंच गए और उनके खिलाफ ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल किया।

ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन किया जो ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अभद्र भाषा के इस्तेमाल से जुड़ा है।’ इस जुर्माने के साथ ब्रॉड के नाम एक डिमैरिट अंक भी जुड़ गया। पिछले 24 महीने में उनके साथ यह दूसरी बार हुआ है।

इंग्लैंड ने दोनों देशों के बीच खेले गये चार मैचों की सीरीज को 3-1 से जीत जिस दौरान कागिसो रबाडा, जोस बटलर, वर्नोन फिलैंडर और बेन स्टोक्स पर आचार सहिंता के उल्लंघन के लिए सजा दी गई।

फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड से जुड़ी घटना केवल विरोधी टीम के सामने पीछे नहीं हटने का मामला था। डु प्लेसिस चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन ब्रॉड से बहस करते हुए बटलर से टकराते हुए दिखे।

डु प्लेसिस ने सोमवार को कहा, ‘यह मेरी आदत का हिस्सा है। अगर आप पिछले मैचों को देखेंगे तो पाएंगे कि मैं हमेशा मैच में किसी न किसी तरह से शामिल रहता हूं, टीम के अगुआ के तौर पर अपना जज्बा और यह दिखाने की कोशिश करता हूं कि आप विरोधी के सामने नहीं झुकते।’

उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं ऐसा करना चाहता हूं लेकिन अगर मेरे साथ इस तरह की कुछ घटना होती है तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। इसलिए उसने (ब्रॉड) मेरे लिए कुछ कहा और मैंने उसका जवाब दिया। मुझे लगता है कि जोस या मुझे इसका पता नहीं है कि हमने एक दूसरे को स्पर्श किया था।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *