CAA प्रदर्शनों में हाथ? ईडी ने PFI को किया तलब

नई दिल्ली
प्रवर्तन निदेशालय () ने पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया () और इससे जुड़े एनजीओ के सात अधिकारियों को समन भेजा है। के सूत्रों ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एनजीओके अधिकारियों को तलब किया गया है। और के अधिकारियों को ईडी के सामने पेश होना है।

ईडी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उत्तर प्रदेश में के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में देशविरोधी ताकतों का हाथ था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि हिंसा के तार पीएफआई से जुड़े हैं। दावा किया गया है कि 73 बैंक खातों में 120 करोड़ रकम जमा कराई गई है। पीएफआई ने इससे इनकार किया था।

ईडी की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इसकी कश्मीर यूनिट को भी 1.65 करोड़ रुपये मिले थे। अब प्रवर्तन निदेशालय ने पीएफआई के सात अधिकारियों को तलब करके इस मामले में पूछताछ करने का फैसला किया है। यूपी हिंसा मामले में पीएफआई अध्यक्ष वसीम अहमद को गिरफ्तार भी किया गया था। फिलहाल उन्हें जमानत मिल गई है। इस रिपोर्ट के बाद पीएफआई के महासचिव मोहम्मद अली जिन्ना ने इसकी निंदा की थीष उन्होंने कहा था कि ईडी की रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *