वंदे मातरम गाकर पार्षद की बेटी ने किया सीएए-एनआरसी का विरोध, विडियो वायरल

शादाब रिजवी, मेरठ
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण () के विरोध में लगातार बुलंद हो रही आवाज के बीच उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में नगर निगम के एक का विडियो वायरल हुआ है। जैकेट पहने पार्षद की बेटी ने इस विडियो में ” गाया और सीएए-एनआरसी हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील भी की। बच्ची का कहना है कि जैकेट पर बना चित्र खतरों की जगह पर लगाया जाता है और भी खतरे वाला है।

दरअसल, पिछले दिनों मेरठ नगर निगम के पार्षद गफ्फार आई ऐम नॉट टेररिस्ट (I Am Not Terrorist) लिखी जैकेट पहनकर निगम दफ्तर पहुंच गए थे। पार्षद का कहना था कि देश में विरोध करना कोई अपराध नहीं है। अगर कुछ लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं तो वे टेररिस्ट नहीं हैं। इसीलिए उन्होंने जैकेट पर (I Am Not Terrorist) लिखा, जो उनकी बात को सांकेतिक रूप से दर्शाता है।

उस समय बीजेपी से जुड़े पार्षदों ने नगर निगम में जमकर हंगामा किया था। निगम बोर्ड की बैठक भी हंगामे की भेंट चढ़ गई थी। अब पार्षद की बेटी का विडियो वायरल होने पर लोगों ने तरह-तरह कमेंट किए हैं। एक बार फिर से इस मुद्दे को लेकर विवाद खड़ा होने की आशंका जताई जा रही है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *