मेरठ के खाना मावना के गांव खेड़ी मनिहार निवासी आशीष कुमार यूपी पुलिस में सिपाही थे। शामली जिले में तैनात थे और गन्ना मंत्री सुरेश राणा के गनर थे। मंगलवार सुबह उनकी गोली लगी हुई लाश गांव खेड़ी मनिहार में खुद के खेतों में पड़ी मिली थी। परिजन ने हत्या करने का आरोप लगाया था। हालांकि मवाना पुलिस ने शक जताया था कि सिपाही ने आत्महत्या की है। वह शादी के बाद से तनाव में था और पत्नी से तलाक का मुकदमा चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरनगर में रतनपुरी क्षेत्र के रहने वाले तांत्रिक मोहम्मद फैयाज को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में तांत्रिक ने बताया कि आशीष उसके पास आया था। आशीष ने तांत्रिक को बताया था कि वह एक लड़की से प्यार करता है और उसके साथ शादी करना चाहता है, लेकिन लड़की और उसके परिवार वाले राजी नहीं हैं। काफी बातचीत के बाद प्रेमिका को वश में करने के लिए तांत्रिक ने आशीष को छह ताबीज दिए थे। सोमवार को वह फिर आया था कि ताबीज का कैसे-क्या करना है, वह भूल गया है।
तांत्रिक से मिलकर तनाव में था आशीष
तांत्रिक ने बताया कि आशीष तनाव में था। उसे यह भी बताया था कि अगर ताबीज बेअसर हुए तो उसको प्रेमिका नहीं मिल सकेगी। पुलिस का मानना है कि तांत्रिक से मिलकर वह तनाव में आ गया और प्रेमिका को खो देने की आशंका के चलते उसने गोली मारकर जान दे दी। पुलिस का कहना है कि फरेंसिक एक्सपर्ट्स की जांच में भी हत्या के सबूत नहीं मिले हैं। तांत्रिक के कुबूलनामे और मौके से मिले साक्ष्यों से माना जा रहा है कि आशीष की लाश के पास से परिवार वालों ने ही हत्या दर्शाने के लिए तमंचा गायब किया था।
Source: International