मथुरा, 29 जनवरी (भाषा) राधा और कृष्ण के अनूठे प्रेम के साक्षी ब्रजमंडल में वसंत पंचमी के साथ ही विश्व प्रसिद्ध होली महोत्सव की शुरूआत हो जायेगी जो रंगों के त्योहार के बाद भी करीब पचास दिन तक चलेगा । वसंतपंचमी के दिन ही वृन्दावन के बांकेबिहारी, मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान एवं बरसाना के लाड़िली जू मंदिर में पहली बार होली खेली जाती है और होली गीतों का गायन प्रारंभ हो जाता है। होली के बाद इस महोत्सव में रंगों के स्थान पर विविध नृत्य और गीत जुड़ जाते है लेकिन उसका मूल भाव फाग का ही रहता है। इसे हुरंगा भी कहा जाता है जो कहीं छड़ी के साथ, तो कहीं कपड़े के कोड़े बरसाकर, तो कहीं-कहीं भारी-भरकम चरकुला उठाकर नृत्य किया जाता है। चरकुला एक प्रकार का रथ का पहिया होता है जिस पर सात चक्रों में सरसों के तेल में बिनौले रखकर दीपक जलाए जाते हैं। ब्रजमंडल के कोस कोस पर अलग-अलग प्रकार से होली मनाई जाती है जिनमें सबसे ज्यादा आकर्षण बरसाना एवं नन्दगांव की लठमार होली का रहता है। इस वर्ष बरसाना की लठमार होली चार मार्च को खेली जाएगी तथा अगले दिन दशमी के मौके पर नन्दगांव में होने वाली होली पांच मार्च को होगी। इस मौके पर बड़ी तादाद में देश विदेश से पर्यटक भी यहां जुटते हैं ।
Source: International