इससे पहले भारत के लिए ओपनर रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 38 और विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 27 रन का योगदान दिया। न्यू जीलैंड के पेसर हामिश बेनेट ने 4 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा मिशेल सैंटनर और कोलिन डि ग्रैंडहोम को 1-1 विकेट मिला।
देखें,
अंतिम ओवर में
विलियमसन आउट
कप्तान केनविलियमसन 95 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए। 48 गेंद की अपनी पारी में उन्होने 8 चौके और छह छक्के लगाए।
केन विलियमसन का दम
केन विलियमसन ने जसप्रीत बुमराह के ओवर (17वें) में लगातार तीन चौके लगाए। कीवी कप्तान ने अपनी टीम को रेस में बनाए रखा है। आखिरी तीन ओवर में न्यू जीलैंड को 29 रनों की जरूरत है। खेल को देखते हुए कीवी टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
ग्रैंडहोम की खराब फॉर्म जारी
ग्रैंडहोम बल्लेबाजी क्रम में नीचे आए लेकिन इससे उनकी फॉर्म में कोई सकारात्मक बदलाव नहीं आया। वह 12 गेंदों पर 5 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शिवम दुबे के हाथों कैच आउट हुए।
5 ओवर में न्यू जीलैंड को 52 रनों की जरूरत
न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने रविंद्र जडेजा की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए। मैच अब रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। विलियमसन ने भारतीय गेंदबाजों को राहत की सांस नहीं लेने दी है।
विलियमसन की फिफ्टी
न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 28 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।
चहल की गेंद पर सैंटनर बोल्डयुजवेंद्र चहल ने मिशेल सैंटनर (9) को पारी के 11वें ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड किया। उन्होंने 11 गेंदों पर 1 चौका लगाया।
10 ओवर बाद NZ 79/2
हैमिल्टन टी20 में न्यू जीलैंड की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। कप्तान केन विलियमसन (18*) और मिशेल सैंटनर (9*) क्रीज पर हैं।
मुनरो 14 रन बनाकर आउट
कोलिन मुनरो 14 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रविंद्र जडेजा की गेंद पर लोकेश राहुल ने स्टंप आउट किया। मुनरो ने 16 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके लगाए।
गप्टिल को शार्दुल की गेंद पर सैमसन ने लपकाशार्दुल ठाकुर ने न्यू जीलैंड को पहला झटका दिया और मार्टिन गप्टिल (31) को सब्स्टीट्यूट संजू सैमसन ने लपका। मेजबान टीम का पहला विकेट 47 के टीम स्कोर पर छठे ओवर की चौथी गेंद पर गिरा। अगली गेंद पर बाई के चौके से टीम के 50 रन पूरे।
चौके से चहल का स्वागतयुजवेंद्र चहल को पारी का 5वां ओवर मिला और कोलिन मुनरो ने उनका स्वागत पहली ही गेंद पर चौके से किया।
मुनरो के लगी शमी की गेंद कोलिन मुनरो की पसलियों के पास पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद लगी। वह गेंद लगते ही दर्द से कराहते दिखे। उन्होंने हालांकि दौड़कर सिंगल पूरा किया, लेकिन जैसे ही वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे, उन्होंने बल्ला छोड़ दिया और वह मैदान पर ही लेट गए। तुरंत फिजियो को बुलाया गया, थोड़ी देर के बाद वह खेलते को तैयार हुए।
न्यू जीलैंड टीम की अच्छी शुरुआतन्यू जीलैंड टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की है और 4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 33 रन बना लिए हैं। फिलहाल मार्टिन गप्टिल (22*) और कोलिन मुनरो (10*)क्रीज पर हैं।
बुमराह के ओवर में गप्टिल के 2 छक्केजसप्रीत बुमराह को पारी का तीसरा ओवर मिला, मार्टिन गप्टिल ने तीसरी गेंद पर सिक्स लगाया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर फिर शानदार शॉट लगाते हुए विकेट के पीछे भी सिक्स जड़ा।
सिक्स से खोला NZ टीम का खातान्यू जीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो बल्लेबाजी को उतरे। शार्दुल ठाकुर को पहला ओवर और इसकी दूसरी ही गेंद पर लंबा सिक्स, गप्टिल ने अपना और टीम का खाता इसी सिक्स से खोला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यू जीलैंड के ओपनर
न्यू जीलैंड को 180 का टारगेटभारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए और न्यू जीलैंड को जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य मिला। ओपनर रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। न्यू जीलैंड के पेसर हामिश बेनेट ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।
160 रन तक गिरे भारत के 5 विकेटभारतीय टीम को 5वां झटका कप्तान विराट कोहली (38) के रूप में लगा, जब उन्हें बेनेट की गेंद पर टिम साउदी ने लपका। विराट ने 27 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया।
17 रन पर आउट हुए अय्यर
17वें ओवर की आखिरी गेंद पर सेंटनर ने श्रेयस अय्यर को स्टंप आउट कराया। वह 16 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का लगाया।
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 127-315 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 127 रन हो गए हैं। विराट कोहली 16 गेंदों में 24 और श्रेयस अय्यर 8 गेंदों में 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
बेनेट ने एक ही ओवर में दिए 2 झटकेहामिश बेनेट ने एक ही ओवर में रोहित शर्मा (65) और शिवम दुबे (3) को पविलियन भेज दिया। रोहित को पारी के 11वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित को साउदी के हाथों कैच कराया, फिर शिवम को अंतिम गेंद पर ईश सोढ़ी ने लपका। रोहित ने 40 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
राहुल 27 रन बनाकर आउटलोकेश राहुल 27 रन बनाकर कैच आउट, भारत का पहला विकेट 9वें ओवर की अंतिम गेंद पर 89 के टीम स्कोर पर गिरा। राहुल ने 19 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्हें कोलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर कोलिन मुनरो ने पॉइंट पर लपका।
रोहित की 20वीं टी20 इंटरनैशनल फिफ्टी रोहित शर्मा ने पारी के छठे ओवर की अंतिम गेंद पर सिक्स लगाकर अपने टी20 इंटरनैशनल करियर का 20वां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 23 गेंदों पर ही फिफ्टी पूरी की। इसके लिए उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
5.3 ओवर में भारत की फिफ्टी
ओपनर रोहित शर्मा ने छठे ओवर में लगातार 2 छक्के लगाए, जिससे टीम का स्कोर 5.3 ओवर में ही 50 के पार पहुंचा। उन्होंने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर स्क्वायर लेग दिशा में सिक्स लगाया, फिर अगली गेंद पर भी सिक्स जड़ा। इसके बाद अगली दोनों गेंद पर चौके लगाए, अंतिम गेंद पर भी सिक्स लगाया और अपना अर्धशतक 23 गेंदों पर पूरा किया।
भारत की तेज शुरुआतरोहित और राहुल के दम पर भारतीय टीम ने इस मैच में भी तेज शुरुआत की है, दोनों ने मिलकर 5 ओवर में 42 रन बना लिए हैं। रोहित 24 और राहुल 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
राहुल के बल्ले से पारी का पहला सिक्सभारतीय ओपनर लोकेश राहुल ने पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार सिक्स जड़ा। उन्होंने हामिश बेनेट को छक्का लगाया। यह भारत और राहुल की पारी का पहला सिक्स रहा।
रोहित ने चौके से खोला खातापेसर टिम साउदी ने पारी का पहला ओवर किया। ओपनर रोहित शर्मा ने तीसरी गेंद पर पाइंट की दिशा में शॉट लगाया, सीधे बाउंड्री के पार। टीम और रोहित का खाता चौके से खुला।
न्यू जीलैंड ने चुनी पहले फील्डिंग न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। न्यू जीलैंड ने इससे पहले शुरुआती दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी की (एक बॉर टॉस हारकर, एक बार जीतकर)।
कगीलेन को मिली जगहइस मैच के लिए भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि न्यू जीलैंड टीम में स्कॉट कगीलेन को ब्लेयर टिकनर की जगह शामिल किया गया है।
मेजबानों के लिए ‘करो या मरो’ मैचभारतीय टीम 5 मैचों की इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बनाए हुए है, इससे यह मैच मेजबान टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला बन गया है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद रहा है।
पहले बल्लेबाजी फायदेमंदइस ग्राउंड पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने पिछले पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों में से 4 मैच जीते हैं। हालांकि टीम इंडिया बेजोड़ फॉर्म में है और पहले मैच में तो 204 रनों का पहाड़ सरीखा लक्ष्य भी आसानी से पाया था।
मौसमहैमिल्टन में दिन में हल्की बारिश की संभावना थी, लेकिन मैच अवधि के दौरान मौसम में सुधार आएगा। ऐसे में दर्शकों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। अच्छी बात यह है कि इस ग्राउंड में बढ़िया ड्रेनेज सिस्टम मौजूद है। मैच के दौरान तापमान 19 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
प्लेइंग XIभाारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी तथा जसप्रीत बुमराह
न्यू जीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), कोलिन डि ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, स्कॉट कगीलेन, हामिश बेनेट
Source: Sports