मेकाहारा में स्वच्छता अभियान चलाकर सेवा सप्ताह की शुरूआत

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिन को पूरे देश में सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज सुबह रायपुर के प्रमुख सरकारी अस्पताल मेकाहारा में रायपुर के सांसद सुनील सोनी, राज्य सभा सांसद रामविचार नेता, पूर्व मंत्री राजेश मूणत व रायपुर जिला के अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे कोटा रायपुर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. जे.पी. शर्मा, डॉ. रवि राठी एवं डॉ. शैलेष खंडेलवाल ने अपनी सेवाएं दी। 14 सितम्बर से लेकर 20 सितम्बर तक इसी प्रकार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
मेकाहारा में स्वच्छता अभियान में प्रमुख रूप से प्रफुल्ल विश्वाकर्मा, सूर्यकांत राठौर, श्याम सुंदर अग्रवाल, चन्नी वर्मा, शैलेन्द्री परगनिहा, जयंती पटेल, अकबर अली, राजेश पाण्डेय, कमलेश शर्मा, नवीन शर्मा, नरेन्द्र यादव, गोपी साहू, ज्ञानचंद चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *