10 हजारी बने रोहित, सचिन, गावसकर की लिस्ट में

हैमिल्टनभारतीय ओपनर ने हैमिल्टन में न्यू जीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में खास उपलब्धि अपने नाम की। वह बतौर ओपनर इंटरनैशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बन गए।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित को इस उपलब्धि के लिए 56 रन की दरकार थी जो उन्होंने पारी के 8वें ओवर की अंतिम गेंद पर पूरे किए। इसके साथ ही वह बतौर ओपनर इंटरनैशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

देखें,

रोहित से पहले इंटरनैशनल क्रिकेट में केवल 3 भारतीय बल्लेबाज ही बतौर ओपनर 10 हजार या इससे ज्यादा रन बना सके। दिग्गज सचिन तेंडुलकर, सुनील गावसकर और वीरेंदर सहवाग के नाम यह उपलब्धि दर्ज है। गावसकर ने बतौर ओपनर 12, 258 रन बनाए। वहीं सहवाग ने भी बतौर ओपनर इंटरनैशनल क्रिकेट में 16119 रन बनाए। सचिन ने बतौर ओपनर वनडे में ही रेकॉर्ड 15310 रन बनाए।

रोहित ने इस मैच में टी20 इंटरनैशनल करियर का 20वां अर्धशतक पूरा किया और वह 65 रन बनाकर हामिश बेनेट का शिकार बने। उन्होंने 40 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।

भारतीय टीम ने सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 में हराया और 5 मैचों की इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। हैमिल्टन में सीरीज के तीसरे टी20 में न्यू जीलैंड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *