विडियो में नोरा और सलमान यूसुफ खान एक इंटरनैशनल गाने पर थिरकते दिख रहे हैं। वे यहां फ्री और एनर्जिटिक नजर आ रहे हैं और लोग सड़क से गुजर रहे हैं और उनका डांस देख इंजॉय कर रहे हैं। सलमान आखिर में नोरा के जूतों के फीते भी बांधते दिख रहे हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
स्टेप्स मैच करने की कोशिश
ऐक्ट्रेस ने इस विडियो पर कैप्शन देते हुए लिखा, ‘लंदन की सड़कों पर डांस। सलमान के साथ स्टेप्स मैच करने की कोशिश कर रही हूं।’ बता दें, यह विडियो तब का है, जब वह स्ट्रीट डांसर 3डी के लंदन शेड्यूल की शूटिंग कर रही थीं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी नोरा
फिल्म का डायरेक्शन रेमो डीसूजा ने किया है और इसमें वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभुदेवा जैसे ऐक्टर्स अहम किरदारों में हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा अब ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ और ‘बागी 3’ में नजर आएंगी।
Source: Entertainment