नई दिल्ली
ऐंटी करप्शन ब्यूरो ने आम आदमी पार्टी(आप) विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अमानतुल्ला पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के फंड के दुरुपयोग करने और अनियमति भर्तियों के आरोप हैं। बता दें कि अमानतुल्ला दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं।
ऐंटी करप्शन ब्यूरो ने आम आदमी पार्टी(आप) विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अमानतुल्ला पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के फंड के दुरुपयोग करने और अनियमति भर्तियों के आरोप हैं। बता दें कि अमानतुल्ला दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं।
ओखला से विधायक अमानतुल्ला को आप ने इस बार फिर उम्मीदवार बनाया है। उनका विवादों से पुराना नाता है। 2016 में एक महिला को धमकी देने के आरोपों में उन्हें अरेस्ट किया गया था। हालांकि, इस मामले में उन्हें बेल मिल गई थी।
अमानतुल्ला पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। जिसके बाद उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन पार्टी संयोजक व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे व्यक्तिगत मामला बता उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया था।
Source: National