मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में गुरुवार 30 जनवरी को की पुण्यतिथि के मौके पर का सवा करोड़ जाप किया जाएगा। जाप कार्यक्रम के प्रमुख पं. विजय शंकर मेहता के अनुयायी टीवी पर सीधे प्रसारण के दौरान यह जाप करेंगे। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कहा कि लोगों को यह सब करने की आजादी है लेकिन कांग्रेस लोगों को भ्रमित नहीं कर पाएगी।
राज्य के जनसंपर्क मंत्री और कांग्रेस नेता पी.सी. शर्मा ने बुधवार को बताया, ‘30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है, इस मौके पर मिंटो हॉल में शाम 7. 30 बजे से 8. 30 बजे के बीच पंडित विजय शंकर मेहता सवा करोड़ हनुमान चालीसा का जाप करेंगे। इस आयोजन में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।’
टीवी पर होगा लाइव प्रसारण
एक साथ सवा करोड़ हनुमान जाप कैसे होगा, इस सवाल पर कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा का कहना है, ‘गांधी जयंती के मौके पर होने वाले हनुमान चालीसा का एक धार्मिक चैनल के जरिए लाइव प्रसारण किया जाएगा। पंडित मेहता के लाखों अनुयायी देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में हैं, जो एक साथ जाप करेंगे। इस तरह सवा करोड़ जाप हो जाएगा।’
आपको बता दें कि पं. मेहता ने विवेकानंद की जयंती पर महादिवस के आयोजन के सीधे प्रसारण के समय कहा था कि धार्मिक चैनल 56 देशों में देखा जाता है और 30 जनवरी की शाम भोपाल में विशेष कार्यक्रम होने जा रहा है। उस दिन भी इसी तरह लोग एक साथ जमा हों और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
बीजेपी ने उठाए सवाल
वहीं, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कमलनाथ सरकार के इस आयोजन पर सवाल उठाया है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस को लगता है कि वह देश की बहुसंख्यक आबादी को हनुमान चालीसा या इसी तरह के अन्य किसी पाठ के माध्यम से भ्रमित करेगी तो यह गफलत में है। वैसे देश में इस तरह के आयोजन की सभी को आजादी है, अगर वे ऐसा करते हैं तो उनको इसकी स्वतंत्रता है। मगर वे यह जान लें कि इससे देश का एक बड़ा वर्ग भ्रमित होने वाला नहीं है।’
Source: Madhyapradesh