भोपाल, 30 जनवरी :भाषा: मध्यप्रदेश में आगर मालवा :अजा: विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक मनोहर उंटवाल का गुरुवार को गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उंटवाल :54 वर्ष: के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। उंटवाल पिछले कुछ माह से मस्तिष्क संबंधी बीमारी से पीड़ित थे और हाल ही में मेदांता अस्पताल गुड़गांव में उपचार के लिये भर्ती हुए थे जहां आज सुबह उनका निधन हो गया। उंटवाल चार बार विधायक तथा वर्ष 2014 में देवास लोकसभा सीट से सांसद भी रहे हैं।
Source: Madhyapradesh