दिलों में स्‍पॉर्ट्स है तो इसका मतलब तापसी पन्‍नू हो तुम…

कोणार्क रतन

इस बात में कोई शक नहीं है कि आज बॉलिवुड की सबसे टैलंटेड ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। हर फिल्‍म के साथ अपनी पावरपैक परफॉर्मेंस से उन्‍होंने खुद को साबित किया है। यही वजह है कि अब उन्‍होंने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है।

तापसी ने बॉलिवुड को ‘बेबी’, ‘पिंक’, ‘नाम शबाना’, ‘जुड़वा 2’, ‘मुल्‍क’, ‘बदला’ जैसी तमाम सुपरहिट फिल्‍में दी हैं। बेहतरीन फिल्‍मों के सिलेक्‍शन के कारण अब वह डायरेक्‍टर की पहली पसंद बनती जा रही हैं। तापसी अब लीड रोल्‍स वाली, वुमन सेंट्रिक फिल्‍में और बायॉपिक्‍स कर रही हैं और ऑडियंस को थिअटर तक खींचने में भी कामयाब हैं।

तापसी की फिल्‍मों के रेकॉर्ड को देखें तो ऐसा लगता है कि वह स्‍पॉर्ट्स बेस्‍ड फिल्‍मों की पहली चॉइस बन गई हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्‍म ‘शाबाश मितु’ का भी पोस्‍टर रिलीज किया गया जिसमें वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज के रोल में नजर आ रही हैं। यहां हम ऐक्‍ट्रेस की कुछ ऐसी ही मूवीज के बारे में बता रहे हैं जिन्‍हें देख आप भी कहेंगे, ‘दिलों में स्‍पॉर्ट्स है तो इसका मतलब तापसी हो तुम…’

सूरमा (2018), गेम- हॉकी
डायरेक्‍टर शाद अली की यह स्‍पॉर्ट्स ड्रामा फिल्‍म हॉकी और मशहूर हॉकी प्‍लेयर संदीप सिंह पर बेस्‍ड थी। इसमें तापसी भी फीमेल हॉकी प्‍लेयर यानी हरप्रीत के रूप में नजर आईं और उनके रोल को फैंस ने काफी पसंद किया। वह उसी हॉकी सेंटर में प्रैक्टिस करती है जिसमें संदीप सिंह यानी फिल्‍म के लीड ऐक्‍टर दिलजीत दोसांझ खेलते हैं। हरप्रीत ही फिर से संदीप में हॉकी के लिए जज्बा पैदा करती है और उन्‍हें आगे बढ़ते रहने और खुद को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करती है। फिल्‍म में अपने रोल के लिए तापसी ने काफी मेहनत की जो कि पर्दे पर भी नजर आई। इसके अलावा तापसी फिल्‍म ‘मनमर्जियां’ में भी हॉकी खेलती नजर आ चुकी हैं।

सांड की आंख (2019), गेम-शूटिंग
डायरेक्‍टर तुषार हीरानंदानी की यह फिल्म भारत की सबसे उम्रदराज शार्पशूटर्स चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की बायॉग्रफी थी। इसमें तापसी ने प्रकाशी का किरदार निभाया। फिल्‍म को लेकर काफी विवाद हुए। इस पर भी बहस शुरू हो गई कि उम्रदराज रोल्‍स के लिए ज्‍यादा उम्र वाली ऐक्‍ट्रेसेस को क्‍यों नहीं चुना गया, लीड ऐक्‍ट्रेसेस का प्रोस्थेटिक मेकअप अजीब लग रहा है लेकिन इन सबके बीच तापसी ने खुद को कैरक्‍टर में ऐसा ढाला कि सभी उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ करते नहीं थके।

शाबाश मितु (2021), गेम-क्रिकेट
‘रईस’ फेम डायरेक्‍टर राहुल ढोलकिया की यह फिल्‍म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज की बायॉपिक है। फिल्‍म 5 फरवरी 2021 को रिलीज होगी लेकिन इसका पहला पोस्‍टर रिलीज हो गया है जिसकी अभी से काफी चर्चा हो रही है। तापसी कैरक्‍टर में इस तरह डूब गई हैं कि पोस्‍टर देखकर ऐसा लग रहा है कि वह तापसी नहीं, मानो मिताली ही हों। उम्‍मीद की जा रही है कि यह फिल्‍म भी तापसी की बाकी मूवीज की तरह सफल होगी।

रश्‍मि रॉकेट, गेम-
ऐथलीट
इरफान खान, दुलकर सलमान और मिथिला पालकर स्टारर फिल्म ‘कारवां’ के डायरेक्‍टर आकर्ष खुराना इस फिल्‍म को बना रहे हैं। तापसी ने पिछले साल फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वह फिल्म में गुजरात के कच्छ इलाके के गांव की एक लड़की बनी हैं जो बहुत तेज दौड़ सकती है और गांव के लोग उसे रॉकेट बुलाते हैं। आगे चलकर वह ऐथलीट बन जाती है। यह फिल्‍म 2020 में ही रिलीज हो सकती है।

खुद की है बैडमिंटन टीम
तापसी का स्‍पॉर्ट्स से कितना लगाव है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि साल 2018 में उन्‍होंने प्रीमियम बैडमिंटन लीग में अपनी एक टीम (पुणे टीम) भी खरीदी थी।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *