अक्षय कुमार के बाद दीपिका पादुकोण और विराट कोहली बनेंगे Man vs Wild का हिस्सा!

इस बात में कोई शक नहीं कि का शो पूरी दुनिया में काफी देखा जाता है। बीते सालों में कई फेमस पर्सनैलिटीज इस शो पर आ चुकी हैं। हालांकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शो पर आने के बाद से लोगों का इंट्रेस्ट ज्यादा बढ़ गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के बाद साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इसमें फिल्मी दुनिया से आने वाली पहली सिलेब्रिटी बने।

अक्षय कुमार भी होंगे शो का हिस्सा
हाल ही में अक्षय कुमार के शो में पहुंचने की खबर से फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वह शूट के लिए भी पहुंच चुके हैं। अब खबर है कि दीपिका पादुकोण और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल होने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे और तीसरे एपिसोड इन दोनों के साथ शूट किए जाएंगे। उम्मीद है कि कई और जाने-माने चेहरे इसमें दिखाई दे सकते हैं।

रजनीकांत के फैंस एक्साइटेड
लोगों को रजनीकांत वाले एपिसोड का भी काफी बेसब्री से इंतजार है। रजनी ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि बेयर ग्रिल्स उन्हें शो का हिस्सा बना रहे हैं। रजनी ने कभी न भूल पाने वाले एक्सपीरिएंस के लिए बेयर ग्रिल्स को थैंक यू भी कहा।

काफी पॉप्युलर है शो
बता दें कि मैन वर्सस वाइल्ड एक सर्वाइवल टेलिविजन सीरीज है। यह शो दुनियाभर में काफी पॉप्युलर है।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *