आगरा, एक फरवरी (भाषा) आगरा के शमसाबाद इलाके में हुए सर्राफ दंपति की हत्या और लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने कथित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बबलू कुमार ने शुक्रवार रात को गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की। पुलिस महानिरीक्षक ए सतीश गणेश ने शनिवार को बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पांच करोड़ की बरामदगी की गयी है जिसमें 11 किलो सोने के आभूषण, 25 किलो चांदी के आभूषण और 13 लाख रुपये की नकदी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम पीड़ित मुकलेश गुप्ता के परिचित दुकानदार कपिल गुप्ता और कस्बे के ही एक अन्य व्यक्ति बाबू राठौर ने दिया। गौरतलब है कि 27 जनवरी को आरोपियों ने मुलकेश और उसकी पत्नी लता की हत्या की थी।
Source: International