BHU: छात्रावास आवंटन में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण की मांग, छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

वाराणसी
में हॉस्टल आवंटन में ओबीसी आरक्षण को लेकर छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को सैकड़ों ओबीसी छात्रों ने कुलपति कार्यालय तक अपनी समस्याओं को लेकर मार्च करने के साथ उनकी गैर मौजूदगी में रेक्टर और रजिस्ट्रार को अपनी समस्याओं संबंधित ज्ञापन सौंपा। ओबीसी छात्रों के ज्ञापन पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर है।

शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कई छात्र छात्रावासों में 27% संवैधानिक आरक्षण दिये जाने की मांग लेकर कुलपति को ज्ञापन देने पहुंचे। कुलपित के गैरमौजूदगी में रेक्टर और रजिस्ट्रार को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधि नियुक्त नहीं किया जाता है, जबकि अन्य आरक्षित वर्ग (एससी,एसटी) के प्रतिनिधि नियुक्त किए जाते हैं।

छात्रों से भेदभाव का आरोप
छात्रों का आरोप है कि ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधि ना होने के कारण रिसर्च प्रपोजल और साक्षात्कार में जान बूझकर कम अंक दिये जाते हैं और उन्हें मेरिट से बाहर कर दिया जाता है। इसलिए ओबीसी वर्ग के लिए भी प्रतिनिधि नियुक्त किया जाये। कुलपति को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम में पढ़ने वाले ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रावासों में आरक्षण की सुविधा नहीं दी जाती है। ऐसे में प्रत्येक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था को लागू किया जाए।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *