उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में अरबों रुपये की पर अवैध तरीके से निर्मित कमर्शल कॉम्प्लेक्स को डीएम ने सीज कर दिया है। शनिवार को इस संबंध में आदेश पारित कर मऊ के जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने सीज की गई संपत्ति को शहर कोतवाली की अभिरक्षा में सौंप दिया है।
उधर, अरबों रुपये की कीमत वाली जमीन पर हुई इस कार्रवाई से जिले के भू-माफियाओं में खलबली मची है। जानकारी के अनुसार, दस्तावेजों में हेराफेरी करके सरकारी जमीन पर बने बुनाई विद्यालय को 1962 में बेच दिया गया। इसके बाद जमीन को 1362 फसली में राजस्व अभिलेखों में इसे जहीर हसन आदि के नाम अंकित कर जिला उद्योग को यही जमीन दोबारा बेची गई थी। बख्तावरगंज के रहने वाले अजय कुमार राय की शिकायत पर एसडीएम अतुल वत्स ने जब अभिलेखों को खंगाला तो पता चला कि लेखपाल ने फर्जी तरीके से जकी अहमद के नाम दर्ज कर दिया था।
तब से ही जकी अहमद के वारिसों को वरासत होती रही। इसके बाद सिटी मैजिस्ट्रेट एसके सचान ने पेरिस प्लाजा की जमीन को सीज कर दिया। उसमें चल रहा होटल और वीमार्ट बाजार में बंद हो गया। जिस कारण कई बेरोजगार हो गए। अब बेरोजगारों ने प्रशासन से रोजगार की गुहार लगाई है।
Source: International