खेलो इंडिया के बजट में 312 करोड़ की बढोतरी

नई दिल्ली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2020-21 के केंद्रीय बजट में युवा मामले और खेल मंत्रालय को दिए गए आवंटन में खेलो इंडिया युवा खेलों का बजट 312.42 करोड़ रुपये यानी करीब 54 प्रतिशत बढा कर 890 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया है।

सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश किया जिसमें खेल मंत्रालय को 2826.92 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जबकि वर्ष 2019-20 के संशोधित बजट में यह आवंटन 2776.92 करोड़ रुपये था। वर्ष 2019-20 में खेलो इंडिया के लिए सालाना आवंटन 578 करोड़ रुपए था जो इस वर्ष के लिए बढ़ाकर 890.42 करोड़ रुपये कर दिया गया।

वर्ष 2018 में अंडर-17 स्कूल और अंडर- 21 कालेज छात्रों के लिए शुरू किए गए इन खेलों का तीसरा सत्र हाल ही में गुवाहाटी में संपन्न हुआ। वहीं वर्ष 2020 -21 के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और पुरस्कार की राशि पिछले साल की तुलना में काफी कम कर दी गई है।

नए वित्त वर्ष में इस मद के तहत आवंटन 372 करोड़ रुपये है। वर्ष 2019-20 में इस मद में 496 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। वित्त मंत्री ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बजटीय आवंटन को भी चालू वित्त वर्ष के 615 करोड़ रुपये से घटा कर 500 करोड़ रुपये कर दिया है। साई देश के खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय शिविरों, बुनियादी ढांचे, उपकरणों और अन्य लॉजिस्टिक की व्यवस्था करता है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *