महिला क्रिकेट: भारत को AUS के खिलाफ सुधार करना होगा

कैनबराभारतीय महिला टीम रविवार को त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी तो उसे अपनी फील्डिंग में सुधार करना होगा। की अगुआई वाली भारतीय टीम अंकतालिका में टॉप पर है जिसने शुक्रवार को इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 147 रन पर रोक दिया।

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत के 42 रन की मदद से पांच विकेट से जीत दर्ज की। बल्लेबाजों में युवा शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज और हरमनप्रीत सभी ने रन बनाए हैं लेकिन मध्यक्रम जूझता नजर आया। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा था, ‘मुझे खुशी है कि हमारे युवा खिलाड़ी आजादी से खेल सके। हमें फील्डिंग पर मेहनत करनी होगी।’

पढ़ें,

टी20 वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पहले मैच में इंग्लैंड से मिली हार के बाद वापसी की कोशिश में होगी। इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाकाम रहे और बल्लेबाजी में सिर्फ सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी चल सके। भारतीय टीम 2018 में त्रिकोणीय टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से दोनों मैच हारी थी।

टीमें : भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा, वेदा कृष्णामूर्ति, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रिचा घोष, अरुंधति रेड्डी, हरलीन देओल, नुजहत परवीन, पूनम यादव।
ऑस्ट्रेलिया : मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, एलिसे पेरी, रशेल हैंस, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिंस, अनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, मेगान शट, निकोला कारे, सोफी मोलिनू, एरिन बर्न्स, तायला वी।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *