स्मिथ 'हवा' से OUT? विडियो से हुआ साफ

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान फिलहाल उनके देश में होने वाली बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेल रहे हैं। शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबले में उन्हें अजीब स्थिति से गुजरना पड़ा, जब विपक्षी टीम के खिलाड़ी उनके हिट विकेट होने का जश्न मनाने लगे। हालांकि बाद में पता चला कि वह नॉट आउट हैं।

पाकिस्तान के पेसर हारिस राउफ और मेलबर्न स्टार्स टीम के उनके साथी खिलाड़ी सिडनी टीम के लिए खेल रहे स्मिथ के हिट विकेट आउट होने का जश्न मना रहे थे कि थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। रीप्ले में नजर आ रहा था कि हवा के कारण बेल्स गिरे ना कि स्मिथ का बल्ला या शरीरा कोई हिस्सा उनसे टकराया।

देखें,

बीबीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस घटना का विडियो शेयर किया गया है। इसमें लिखा गया है- हिट विकेट, आपको नहीं लगता। हवा सने स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया था।

स्मिथ हालांकि इस मैच में खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया।

मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में मोसेस हेनरिक्स की कप्तानी में सिडनी सिक्सर्स ने 43 रन से जीत दर्ज की। सिडनी टीम ने 7 विकेट पर 142 रन बनाए जिसके बाद सीन एबॉट (23 रन देकर 3 विकेट), स्टीव ओ कीफ (22 रन देकर 2 विकेट) और जोश हेजलवुड (14 रन देकर 2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से मेलबर्न टीम को 18 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट कर दिया।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *