शबाना आजिमी लौटीं घर, शेयर की ऐक्सिडेंट के बाद की अपनी पहली तस्वीर

मशहूर ऐक्ट्रेस शबाना आजिमी पिछले दिनों एक सड़क दुर्घटना की चपेट में आ गई थीं और वह कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती थीं और आज दोपहर वह अपने घर लौट चुकी हैं। बता दें कि जावेद अख्तर के जन्मदिन के अगले दिन 18 जनवरी को ही उनका ऐक्सिडेंट हो गया था। कुछ समय पहले ही शबाना ने ट्विटर पर अपने ठीक होने की जानकारी दी है और फैन्स को उनकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है।

शबाना ने ऐक्सिडेंट के बाद ट्विटर पर अपनी फर्स्ट रिकवरी फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा है, ‘मेरे ठीक होने के लिए जो आप सबने दुआएं और प्रार्थना की है, उसके लिए आप सबका शुक्रिया। मैं घर आ चुकी हूं। डॉक्टरों की टीम और नर्सिंग स्टाफ की ओर से शानदार केयर के लिए टीना अंबनी और कोकिलाबेन हॉस्पिटल को बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं बहुत आभारी और एहसानमंद हूं।’

बता दें कि कुछ दिनों पहले उनके पति जावेद अख्तर ने भी जानकारी दी थी और कहा था कि शबाना तेजी से रिकवर कर रही हैं। उन्होंने भी लोगों से मिलने वाली दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए सबका शुक्रिया अदा किया था।

याद दिला दें कि कुछ समय पहले 18 जनवरी को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कोहलपूर टोल के पास उनका ऐक्सिडेंट हुआ था और इस कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गई थीं। एक्सप्रेसवे पर शबाना की गाड़ी और ट्रक में ऐसी भिड़त हुई थी कि इनके कार के परखच्चे उड़ गए थे। उन्हें आनन-फानन में शुरुआत में उन्हें पनवेल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया। शबाना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं, जिसमें उनके चेहरे पर जबरदस्त स्वेलिंग नजर आ रही थी। लोग लगातार उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *