बिहार में कन्‍हैया कुमार के काफिले पर हमला

छपरा
जवाहर लाल यूनिवर्सिटी () छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के नेता के काफिले पर शनिवार को बिहार के छपरा में हमला किया गया। इस हमले में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। हालांकि, कन्हैया कुमार इस हमले में बाल-बाल बच गए और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हमलावरों में से एक को पकड़ लिया गया है।

बताया गया कि कन्हैया अपने साथियों के साथ सिवान से छपरा जा रहे थे। इसी बीच कोपा थाने के पास कुछ लोगों ने गाड़ियों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। गाड़ियों के शीशों पर बड़े-बड़े पत्थर लगने के कारण शीशे चकनाचूर हो गए और कुछ लोगों को चोट भी लगी है। जानकारी के मुताबिक, कन्हैया जिस गाड़ी में थे उसको कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

‘बजरंग दल के उकसाने पर हुआ हमला’
कन्हैया के साथ मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि बजरंग दल के लोगों द्वारा उकसाए जाने पर यह हमला किया गया। बताते चलें कि कन्हैया कुमार 30 जनवरी से बिहार के चंपारण से ‘जन-गण-मन यात्रा’ निकाल रहे हैं। कई जिलों में वह इससे जुड़ी जनसभाएं कर रहे हैं। शनिवार को वह छपरा में भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ही जा रहे थे।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *