ब्रज दर्शन के लिए गुरुग्राम से मथुरा आ रहे श्रद्धालुओं की कार छाता थाना इलाके में सड़क हादसे का शिकार हो गई। आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को अचानक रॉन्ग साइड मोड़ दिया जिसके चलते पीछे से आ रही कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार चालक सहित 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतकों की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उनकी शिनाख्त कर परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी है। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से उड़ीसा के बेरापद्मा के रहने वाले चंदन पुत्र कपिल और पद्माचरण सेनापति उर्फ सुशांत पुत्र गौरव वर्तमान में गुरुग्राम में रहकर जॉब कर रहे थे।
बताया गया है कि रविवार को दोनों चंदन और सुशांत के साथ अपर्णा पत्नी पद्माचरण ,अनुष्का पुत्री पद्माचरण, लोया पुत्री भंजकिशोर और प्रज्ञा पुत्री परीक्षत को लेकर मथुरा घूमने आ रहे थे। किराए पर टैक्सी कर सुबह तड़के ये गुरुग्राम से मथुरा के निकले थे। गाड़ी को ड्राइवर अमित कुमार चला रहा था। जैसे ही इनकी गाड़ी दिल्ली-आगरा एनएच-2 पर थाना छाता क्षेत्र में दौताना के समीप पहुंची की आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ट्रक को रॉन्ग साइड मोड़ दिया और पीछे से आ रही कार ट्रक में जा घुसी।
आरोपी चालक फरार
घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। कार में फंसे लोगों की चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीण और राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को निकाला लेकिन तब तक चंदन और सुशांत की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटना में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना देकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। घटना को लेकर घायल कार चालक ने पुलिस को तहरीर दी है।
Source: International