आगरा: बर्ड फेस्टिवल में जुटे देश-विदेश के विशेषज्ञ, यूपी के वनमंत्री बोले- बढ़ाएंगे ईको टूरिजम

अनिल शर्मा, आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा में कीठम स्थित में प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने वेट लैंड दिवस के मौके पर आयोजित का उद्घाटन किया। देश-विदेश से आए विख्यात पक्षी विशेषज्ञों और हजारों लोगों की मौजूदगी में वन मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ईको टूरिजम को बढ़ावा देना है। कीठम झील का विकास कराया जाएगा ताकि यहां ज्यादा सैलानी आएं और यहां के लोगों को रोजगार के अवसर मिलें। जल्द ही इस पर योजना बनेगी।

रविवार को कीठम स्थित सूरसरोवर पक्षी विहार में बर्ड फेस्टिवल का रंगारंग आयोजन हुआ। इस अवसर पर यूपी के वन मंत्री ने फेस्टिवल का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार की उपलब्धि है कि उत्तर प्रदेश में वन क्षेत्र 6.7 से बढ़कर 9 फीसदी हो गया है। जीव जंतु की सुरक्षा और फॉरेस्ट कवर बढ़ाने को सरकार काम कर रही है। हाल ही में देश की 10 रामसर साइट्स में से छह उत्तर प्रदेश की होना बड़ी उपलब्धि है।

‘इस साल 25 करोड़ पौधे लगाने का है लक्ष्य’
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वेटलैंड और प्रधानमंत्री जल संरक्षण के लिए काम कर रही है। आगरा के पर्यटन को प्रदेश और देश के स्तर पर ले जाने का काम किया जाएगा। सरकार की प्राथमिकता ईको टूरिजम को बढ़ावा देना है। फेस्टिवल में राज्य मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि सरकार ईको टूरिजम को बढाने के लिए प्रतिबद्ध है। आज जलाशय सूख रहे हैं। प्रदूषण, रेडिएशन और शिकारियों के चलते पक्षी गायब हो रहे हैं। हम कब्जा मुक्त की गई वन भूमि पर पौधरोपण करेंगे। सरकार का इस वर्ष प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है।

फेस्टिवल के विशिष्ट अतिथि के तौर पर एमएसएमई राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने वन्य जीवों की फोटो और बर्ड रिंगिग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदेश के तीनों मंत्रियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। फेस्टिवल में आए हजारों लोग परिंदों के इस प्राकृतिक संसार के सौंदर्य को देख मंत्रमुग्ध हो गए।

बच्चों को भी बर्ड फेस्टिवल के प्रति किया गया जागरूक
स्कूली बच्चों को बर्ड फेस्टिवल के प्रति जागरूक करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आगरा के ललित कला संस्थान के छात्रों ने भी पेंटिंग्स बनाई।बर्ड फेस्टिवल में वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, बॉम्बे नैचरल हिस्ट्री सोसायटी (बीएनएचएस), वर्ल्ड वाइल्ड फंड (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ), टर्टल सर्वाइवल अलायंस (टीएसए) ने हिस्सा लिया है। फेस्टिवल में ईको फ्रेंडली स्टॉल भी लगाए गए हैं।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *