करॉना वायरस: भारत लौटे छात्रों को चीन वापसी का इंतजार, पढ़ाई का हो रहा नुकसान

यश प्रभाकर, सहारनपुर
चीन में फैल रहे की दहशत से हर कोई तनाव में है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के दो छात्र चीन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे। चीन में का कहर फैलने के बाद ये छात्र भारत लौट आए हैं। ये छात्र अब चिंतित हैं कि उनकी चीन वापसी कब होगी क्योंकि उनकी की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।

गौरतलब है कि सहारनपुर जिले के थाना सरसावा के ग्राम इब्राहिमपुरा के निवासी अमीर आलम पुत्र चौधरी आदिल चीन की हुबई यूनिवर्सटी ऑफ मेडिसन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। अमीर आलम ने नवभारत टाइम्स को बताया कि वह परीक्षा समाप्त होने पर भारत अपने घर आ गए थे लेकिन जिस स्थान पर वह पढ़ाई कर रहे हैं, वहां करॉना वायरस फैल रहा है। चीन में वहां हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसके चलते किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।

अभी भी चीन से लौट रहे हैं
अमीर ने बताया कि दो दिन पहले ही उसके दोस्तों का फोन आया था, जिन्होंने बताया कि वहां के हालात अच्छे नहीं हैं और हम सब भी वापस भारत लौट रहे हैं। अमीर ने बताया कि उसके दोस्तों का कहना था कि अभी भी वहां 100 छात्र हैं, जिन्हें चीन सरकार द्वारा अपने देश लौट जाने की बात कही गई है। इस संबंध में भारतीय दूतावास ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

अमीर ने आगे बताया कि उसकी पांचवे सेमस्टर की पढ़ाई पूरी होने पर वहां छुट्टियां हो गई थीं, जिसके चलते वह भी घर आ गया है। अमीर के अनुसार उसे 15 फरवरी को वापस जाना था लेकिन अब ऐसे हालात नहीं लगते कि उसे जल्दी वापस जाना पड़े। वहीं, इसी सरसावा क्षेत्र का नवदीप भी चीन से वापस सहारनपुर आ गया है। डॉ. नवदीप सिह भी वहां से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। सहारनपुर के स्वास्थ्य विभाग की इन दोनों छात्रों पर नजर हैं।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *