लखनऊ के हजरतगंज में मारे गए हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत श्रीवास्तव उर्फ गोरखपुर पुलिस के रेकॉर्ड में ‘फरार’ चल रहा है। साली से रेप के मामले में उस पर केस दर्ज है और चार्जशीट भी लग चुकी है। इसके अलावा विवाहेत्तर संबंध की वजह से पत्नी ने भी उस पर मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन फिर दोनों में समझौता हो गया।
गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के लाला लोगों की अहिरौली गांव के तारा लाल श्रीवास्तव के पुत्र रणजीत बच्चन लंबे समय तक गोरखपुर शहर में ही नाट्यकर्म से जुड़ा रहा। बतौर रंगकर्मी उसकी पहचान रही लेकिन वह रंगमंच में कोई मुकाम हासिल नहीं कर सका तो उसने प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रुख किया। लखनऊ जाने के बाद गोरखपुर के लोगों से उसका सम्पर्क नहीं के बराबर रहा। यहां के लोग उसे लगभग भूल चुके थे लेकिन रविवार की सुबह जैसे ही उसकी खबर आई, उसके बारे में चर्चा शुरू हो गई।
20 साल पहले रणजीत के पिता तारा लाल परिवार के साथ भेड़ियागढ़ में किराये का मकान लेकर रहते थे। बाद में तारा लाल ने मेडिकल कॉलेज से आगे पतरका गांव में करीब 20 डिसमिल जमीन खरीदी। रणजीत बच्चन यहीं टिनशेड डालकर रहने लगा। उसने यहां नाट्य कर्म से खुद को जोड़े रखने के लिए दिलचस्पी रखने वाले बच्चों को नाटक वगैरह के गुर सिखाने लगा।
साली से रेप में फंसा तो फिर निकल नहीं पाया
बात साल 2017 की है। साली ने शाहपुर थाना में रणजीत बच्चन के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट का केस दर्ज कराया। मैजिस्ट्रेट के सामने दफा 164 के बयान में साली ने रेप का जिक्र किया तो धारा 376 भी लग गई। तब वह भेड़ियागढ़ में ही किराये के मकान में रहता था। ससुराल भी घर के सामने ही थी। तब से वह पुलिस रेकॉर्ड में ‘फरार’ चल रहा है। पुलिस ने रेप के इस मामले में आरोप पत्र भी अदालत में दाखिल कर दिया है। पकड़ में नहीं आने पर 2018 में ही पुलिस ने पतरका गांव वाले शेडनुमा मकान पर कुर्की की नोटिस भी चस्पा की। अब कुर्की का आदेश भी होने वाला था।
रेप के बाद ससुराल ने तोड़ लिया रिश्ता
साली से रेप के बाद ससुराल ने रणजीत बच्चन से किनारा कस लिया था। हत्या के बाद साली ने कहा कि अब उनसे परिवार का कोई नाता नहीं है। बातचीत भी नहीं होती है। चूंकि बहन पति की तरफदारी करती थी और केस वापस लेने को कहती थी इसलिए परिवार ने उससे भी बातचीत बंद कर दी। साली फिलहाल एक हॉस्पिटल में अपनी मां का इलाज करा रही है।
विवाहेत्तर संबंध पर बीवी ने की थी पुलिस में शिकायत
साइकल यात्रा के दौरान अपनी एक सहयोगी से विवाहेत्तर संबंध को लेकर पति-पत्नी में अनबन रहा करती थी। पत्नी विरोध करती तो रणजीत बच्चन उसे धमकाता। पानी सिर से ऊपर होने पर पत्नी ने महिला थाना में शिकायत की। पंचायत हुई पर फिर समझौता हो गया। पत्नी ने रिश्ता निभाने के लिए समर्पण कर दिया और रणजीत की प्रेमिका के साथ ही लखनऊ में रहने चली गई। ससुराल वालों की मानें तो रणजीत दोनों को एक ही घर में रखता था।
अति महत्वाकांक्षी था रणजीत बच्चन
रणजीत बच्चन की महत्वाकांक्षा आसमान छू लेने की थी। नाट्य कर्म से जब उसे कोई मुकाम हासिल नहीं हुआ तो उसने राजनीति की ओर रुख किया। पहले बीएसपी में रहा और फिर समाजवादी पार्टी से जुड़ गया। वहां रहते हुए उसने पूरे भारत में साइकिल से भ्रमण किया। भारत-भूटान साइकल यात्रा का भी वह दल नायक रहा। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में भी उसका नाम दर्ज हुआ। रंगमंच से जब उसे कोई मुकाम नहीं मिला तो उसने पतरका वाली भूमि पर अपनी मां के नाम पर कौशल्या देवी वृद्धा एवं अनाथ आश्रम खोलने की योजना बनाई। उसकी महत्वकांक्षा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने इस आश्रम का भूमि पूजन धूमधाम से कराया और उसमें तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी शरीक हुए। तब तक वह सियासी रसूख वाला बन चुका था। इसलिए किसी ने भी उसके कार्यक्रम में आने में ना-नुकुर नहीं की।
सुर्खियों में रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार था
रणजीत बच्चन को सुर्खियों में रहना पसंद था। उसने कई संस्थाएं बना रखीं थीं जिसके जरिए वह सामाजिक काम किया करता था। जापानी इंसेफेलाइटिस, पल्स पोलियो, महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई वगैरह का अभियान चलाकर वह चर्चा में बना रहना चाहता था। खुद को पत्रकार बताने के लिए उसने पत्रकारों के एक तथाकथित संगठन की सदस्यता भी ले ली थी। कायस्थ महासभा नाम का संगठन बनाकर वह अपनी बिरादरी की राजनीति भी करने में लगा था लेकिन समाज ने उसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी।
महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए उठाया हिन्दुत्व का परचम
पहले बीएसपी और फिर एसपी में रहते हुए शायद रणजीत बच्चन जान गया था कि यहां उसकी दाल नहीं गलने वाली। जो वह चाहता है, वह उसे इन दलों में नहीं मिलेगा और वह एक सामान्य कार्यकर्ता ही बना रह पाएगा इसलिए उसने हिन्दुत्व का चोला ओढ़ लिया। बतौर प्रदेश अध्यक्ष उसकी महत्वकांक्षा पूरी होते दिख रही थी।
Source: International