भारत vs न्यू जीलैंड 5वां T20, जानें कब क्या हुआ

माउंट माउंगानुईजसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर जबरदस्त वापसी का बेजोड़ नमूना पेश करके जीत की तरफ बढ़ रहे न्यू जीलैंड को रविवार को यहां पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सात रन से हार का स्वाद चखाया। पिछले दोनों मैच सुपर ओवर में जीतने वाले भारत ने इस तरह से पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया। भारत ने तीसरी बार तीन या इससे अधिक मैचों की सीरीज में क्ली नस्वीप किया है।

न्यू जीलैंड के गेंदबाजों ने अपनी टीम को अच्छी वापसी दिलाकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले भारत को तीन विकेट पर 163 रन ही बनाने दिए। इसके जवाब में न्यू जीलैंड रोस टेलर (47 गेंदों पर 53, 5X4, 3X6) और टिम सीफर्ट (30 गेंदों पर 50, 5X4, 2X6) के अर्धशतकों की मदद से 12.3 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन यहीं से मैच ने पासा पलटा और उसकी टीम नौ विकेट पर 156 रन ही बना पाई।

टेलर 53 पर आउट
इसके बाद मेजबान टीम की रही सही उम्मीदें भी रॉस टेलर के आउट होते ही धूमिल हो गईं। सैनी ने टेलर को राहुल के हाथों कैच कराया। वह 47 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन बनाए।

शार्दुल ने झटके एक ओवर में दो विकेट
न्यू जीलैंड की हालत तब और खराब हो गई, जब शार्दुल ठाकुर ने 17वें ओवर में मिशेल सेंटनर (6) और स्कॉट (0) को 3 गेंदों के भीतर आउट कर दिया।

बुमराह ने किया डेरिल को बोल्ड
इसके बाद 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने डेरिल मिशेल (2) को बोल्ड करते हुए कीवी टीम को 5वां झटका दे दिया।

फिफ्टी के बाद आउट हुए सिफर्ट
13वें ओवर में न्यू जीलैंड को चौथा झटका लगा। नवदीप सैनी ने सिफर्ट को 50 रनों के निजी स्कोर पर सैमसन के हाथों कैच आउट कराया।

10वें आवेर में शिवम ने दिए 34 रनपारी का 10वां ओवर भारतीय फैन्स के लिए दिल तोड़ने वाला रहा। इस ओवर में 4 छक्के और 2 चौके समेत कुल 34 रन खर्च किए। ओवर की शुरुआत सिफर्ट ने छक्के से की। दूसरी गेंद पर भी छक्का लगाया, जबकि तीसरी गेंद पर चौका। चौथी गेंद पर एक रन लेकर सिफर्ट ने छोर बदला तो रॉस टेलर ने चौके से स्वागत किया, लेकिन यह गेंद नोबॉल रही। इसके बाद टेलर ने लगातार दो छक्के जड़ दिए। इस तरह ओवर से कुल 34 रन खर्च कर दिए।

7.5 ओवर में हाफ सेंचुरी
रॉस टेलर के चौके से न्यू जीलैंड की हाफ सेंचुरी 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर पूरी हुई।

5 ओवर में बनाए 32/3
5वें ओवर में रॉस टेलर ने शार्दुल ठाकुर को 3 चौके जड़े, जबकि सिफर्ट ने एक चौका लगाया। इस ओवर में कुल 10 रन बने। 5 ओवर के बाद न्यू जीलैंड 32/3

कोलिन मुनरो के बाद ब्रूस आउटगप्टिल के झटके से मेजबान टीम उबरी भी नहीं थी कि तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सुंदर ने कोलिन मुनरा को बोल्ड कर दिया। वह 6 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके अगले ही ओवर की दूसरी गें पर सिफर्ट तेजी से रन चुराना चाहते थे, लेकिन ब्रूस क्रीज में पहुंचते इससे पहले ही सैमसन के थ्रो पर राहुल ने गजब चपलता दिखाते हुए स्टंप्स बिखेर दिए। वह अगैर खाता खोले आउट हुए। स्कोर 17/3

बुमराह ने गप्टिल को किया 2 रन पर आउट
पारी का दूसरा ओवर करने आए जसप्रीत बुमराह ने तीसरी गेंद पर गप्टिल को LBW आउट किया। वह दो रन बनाकर पविलियन लौटे। स्कोर 7/1

सिंगल से खुला खाता
वॉशिंगटन सुंदर के ओवर की दूसरी गेंद पर गप्टिल ने सिंगल रन लिया। इसके साथ ही उनका और टीम का खाता खुला। पहले ओवर में कुल 7 रन बने।

न्यू जीलैंड की पारी की शुरुआत, मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो क्रीज पर, वॉशिंगटन सुंदर को पहला ओवर, चोटिल रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं।

भारत ने बनाए 163 रन
रोहित शर्मा (60), केएल राहुल (45) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 33 रन) की पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 163 रन बनाए। न्यू जीलैंड को जीत के लिए 164 रन बनाने होंगे। रोहित 41 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए। उन्हें पिंडली में दिक्कत थी, वहीं राहुल ने 33 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।

5 रन पर आउट हुए शिवमरोहित का स्थान लेने आए शिवम दुबे महज 5 रन पर आउट हो गए। उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया और 1 चौका लगाया। उन्हें कगलिन ने ब्रूस के हाथा कैच आउट किया।

पिंडली में खिंचाव के चलते रोहित रिटायर्ड हर्ट
हाफ सेंचुरी के बाद रोहित शर्मा (नाबाद 60 रन) पिंडली में खिंचाव से जूझते दिखे। हालांकि उन्होंने इसके बाद ईश सोढ़ी को एक सिक्स भी लगाया, लेकिन चलने में दिक्कत अधिक हो रही थी इसलिए वह पविलियन लौट गए। शिवम दुबे ने उनका स्थान लिया।

रोहित की फिफ्टीकप्तान रोहित शर्मा ने टिम साउदी के 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपने टी20 इंटरनैशनल करियर की 21वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

15 ओवर बाद भारत 117/2
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 117 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर ने सैंटनर के पारी के 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर शानदार सिक्स लगाया। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा (47*) और श्रेयस अय्यर (18*) क्रीज पर जमे हैं।

टीम इंडिया 100 के पार भारतीय टीम के 100 रन 11.5 ओवर में पूरे हुए। श्रेयस अय्यर ने बेनेट की गेंद पर शानदार चौका लगाया और टीम की सेंचुरी पूरी। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा (44*) और श्रेयस अय्यर (4*) क्रीज पर हैं।

राहुल कैच आउट, दूसरा विकेट गिरा
ओपनर लोकेश राहुल (45) शॉट खेलते हुए में लीडिंग एज के कारण कैच आउट हो गए। उन्हें हामिश बेनेट ने शिकार बनाया और कवर में मिशेल सैंटनर ने लपका। राहुल ने 33 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।

10 ओवर बाद भारत 84/1
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा (35*) और लोकेश राहुल (42*) क्रीज पर जमे हैं।

सोढ़ी को पारी का 7वां ओवरकप्तान टिम साउदी ने पारी के 7वें ओवर के लिए गेंद स्पिनर ईश सोढ़ी को थमाई। उन्होंने शुरुआती 3 गेंदों पर कोई रन नहीं दिया। अंतिम 3 गेंदों पर केवल 2 रन दिए। 7 ओवर में भारत ने 1 विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं।

5.1 ओवर में भारत का अर्धशतक पूरा
संजू सैमसन का विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारतीय टीम ने 5.1 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं। राहुल 32 और रोहित 12 रन बनाकर नाबाद हैं।

राहुल के बल्ले से निकला पहला सिक्स, तीसरे ओवर में बने 15 रन
पारी का पहला सिक्स भी केएल राहुल के बल्ले से निकला। उन्होंने टिम साउदी द्वारा किए गए तीसरे ओवर की पहली गेंद पर सिक्स लगाया। इसके बाद उन्होंने दो चौके भी जड़े। इस ओवर में उन्होंने कुल 15 रन ठोके।

2 रन पर आउट हुए संजू सैमसन
मैच में ओपनिंग करने आए संजू सैमसन मौके का फायदा नहीं उठा सके और सिर्फ दो रन पर दूसरे ओवर में कगिलेन की गेंद पर सेंटनर के हाथों कैच आउट हो गए। इस तरह भारत को 8 रन के टीम स्कोर पर पहला झटका लगा।

केएल राहुल के चौके से खुला खाता
पहले ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने स्क्वेयर कट करते हुए चौका जड़ा। इसके साथ ही उनका और भारत का खाता खुल गया।

टीम इंडिया की पारी शुरू, संजू सैमसन और केएल राहुल क्रीज पर, टिम साउदी को पहला ओवर

प्लेइंग इलेवन

भारत
लोकेश राहुल, संजू सैमसन, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी

न्यू जीलैंड
मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कगिलेन, टिम साउदी, (कप्तान), ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट

भारत के पास इतिहास रचने का मौका
भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों टी20 में लक्ष्य का पीछा किया और पिछले दोनों टी20 उसने सुपर ओवर में जीते। यदि टीम इंडिया माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर जीत दर्ज करती है तो वह 5 मैचों की किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज के सभी मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।

न्यू जीलैंड को कभी नहीं मिली ऐसी हारन्यू जीलैंड ने अब तक अपनी मेजबानी में तीन या उससे अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज के सभी मैच नहीं गंवाए हैं। साल 2005 के बाद से अपने घर पर किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सभी मैच हारने का वाकया केवल एक बार हुआ, जब फरवरी 2008 में उसे इंग्लैंड ने 2-0 से मात दी।

टी20 रैंकिंग में 5वें नंबर पर भारतभारतीय टीम फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है। उससे ऊपर साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान हैं। उसके अभी 260 रेटिंग अंक हैं। यदि वह सीरीज में जीत दर्ज करता है तो अपनी स्थिति और मजबूत करेगा।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *