B- 30 जनवरी को विजयनगर थाने में दर्ज हुई थी रिपोर्ट B
Bवस, गाजियाबादB
विजयनगर थाना क्षेत्र में 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने उसके चाचा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता के माता-पिता ने 30 जनवरी को विजयनगर थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को 1 जनवरी की रात को गिरफ्तार कर लिया।
विजयनगर थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि थाना क्षेत्र की कॉलोनी में रहने वाली 15 साल की बच्ची के पैरंट्स ने थाने में शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। आरोप है कि बच्ची का चाचा उसे अकेला पाकर उसका यौन उत्पीड़न करता था। इस दौरान वह बच्ची को इस बारे में किसी को बताने पर धमकी देता था। 30 जनवरी को बच्ची के पैरंट्स ने उसे ऐसा करते देख 112 नंबर पर कॉल की और थाने आकर भी शिकायत की थी।
Source: International