प्रमुख संवाददाता, नोएडा: नो पावर कट नोएडा में रविवार को कई सेक्टरों में करीब 12 घंटे तक बिजली गुल रही। हालांकि मात्र 3 घंटे तक बिजली कटौती की घोषणा हुई थी। लाइन रिपेयरिंग का काम करने के लिए यह घोषणा हुई थी, लेकिन फाल्ट हो गया और 12 घंटे तक लोग बिजली न होने से लोगों को परेशानी हुई। लंबे समय आपूर्ति बाधित होने से लोगों को जल सप्लाई सहित अन्य दिक्कतों से दो-चार होना पड़ा।
विभाग के अनुसार सेक्टर 129 स्थित 220 केवी के सब स्टेशन और लाइनों में मरम्मत के चलते रविवार को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक आपूर्ति बाधित होने की घोषणा की गई थी। इससे सेक्टर 46, 93, 80, 100, 104, 105, 108, 126, 124, 108, 142, 132, 135 व सेक्टर 138, हाजीपुर, सुल्तानपुर, गेझा, शाहपुर, सलारपुर, भंगेल, एटीएस, संजीवनी, पैरामाउंट, एडवेंट, आईजीएल, आप्टीमस, एसोटेक, ग्रांड ओमेक्स, पराग डेयरी, सैफी, इंपीरियल, पूर्वांचल, सुपवरटेक स्टेलर, टुडे होम, गोल्डन माप, लॉजिक्स, जेपी और एक्सिस बैंक आदि भवनों, सेक्टर व गांवों में आपूर्ति बाधित रही। जैसे ही दोपहर 12 बजे सप्लाई शुरू हुई सेक्टर 108 स्थित नए व पुराने 33 केवी के उपकेंद्र को आने वाली 33 केवीए की केबल लाइन में फॉल्ट हो गया। फॉल्ट सेक्टर 108 स्थित डिवाई सोसायटी के पास हुआ। इस वजह से सेक्टर 104, 105 व सेक्टर-108, हाजीपुर, सुल्तानपुर, गेझा, शाहपुर, सलारपुर व भंगेल में नौ घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर वीएन माथुर ने कहा कि गर्मियों में उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति के लिए अभी मरम्मत कार्य किया जा रहा है।
Source: International