स्वामी की भविष्यवाणी, दिल्ली में BJP को 41+

नई दिल्लीराजधानी में मतदान नजदीक आने के साथ शाहीन बाग पर राजनीति तेज होती जा रही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्‍यन स्वामी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी दिल्ली में 41 से अधिक सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने कहा है कि शाहीन बाग की वजह से खराब आर्थिक प्रदर्शन के बावजूद बीजेपी दिल्ली जीतने जा रही है।

स्वामी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘मैंने पहले कहा था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की ओर से सड़क ब्लॉक किए जाने की वजह से खराब आर्थिक नतीजों के बावजूद बीजेपी करीब 41 सीटें जीतने जा रही है। अब मुझे विश्वास हो गया है कि बीजेपी 41+ सीटों के साथ जीतेगी।’

दिल्ली में मतदान में अब एक सप्ताह से कम का समय बचा है और बीजेपी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को मुख्य मुद्दा बना दिया है। बीजेपी केजरीवाल सरकार और कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगा रही है कि इनकी मदद से ही यह प्रदर्शन चल रहा है, जिसकी वजह से लाखों लोगों को परेशानी हो रही है।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *