जिनेवा, तीन फरवरी (एएफपी) स्विट्जरलैंड के लुजर्न शहर में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रेन अपनी तय सीमा पार करते हुए ‘बफर जोन’ में अवरोधकों से जा टकराई। हादसे में ट्रेन में सवार दर्जनभर लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अंतिम स्टेशन होने के कारण यहां स्थित बफर जोन में अवरोधक बनाए गए हैं। क्षेत्रीय लुजर्न पुलिस ने कहा कि घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ लेकिन ट्रेन पर सवार 12 यात्रियों को मामूली चोट आई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा ज्युरिख से आ रही ट्रेन के ड्राइवर ने गंतव्य स्टेशन लुजर्न पर ट्रेन के पहुंचने के बाद उसकी गति क्यों धीमी नहीं की इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि घटना की जांच जारी है। एएफपी यश पवनेशपवनेश
Source: International