.. जब पत्रकार ने शराब पीने पर जोकोविच से पूछा सवाल

नई दिल्लीखिलाड़ी कोई भी हो, लेकिन नशे से दूर रहने की कोशिश करता है। ऐसा ही हाल सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी का भी है। जोकोविच ने रविवार को का पुरुष एकल खिताब जीता। इसके बाद उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में अटपटा सा सवाल पूछा गया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब एक पत्रकार उनसे यह जानने को बेताब दिखा कि उन्होंने कभी शराब पी है। इस पर 17 ग्रैंडस्लैम खिताबों के बादशाह ने कहा, ‘हां, जरूर लेकिन वह वाइन नहीं थी। मुझे लगता है कि आप जरूर सोच रहे होंगे कि वह क्या रेड वाइन थी, तो वह भी नहीं थी। मैं अक्सर ऐंटी-ऑक्सीडेंट ड्रिंक पीता हूं जो पानी की कमी नहीं होने देती।’

पढ़ें,

उन्होंने कहा, ‘मैंने शराब नहीं पीने वाला। मुझे उसमें कोई आनंद नहीं आता। हां, हो सकता है कि मेरे भाई को आता होगा।’

जोकोविच ने 2011 से 2016 के बीच में 24 में से 11 ग्रैंड स्लैम जीते और सात बार फाइनल में पहुंचे। इसके बाद वह खराब दौर और कोहनी की चोट से जूझते रहे लेकिन 2017 विंबलडन के बाद फॉर्म में लौटे। जोकोविच के नाम रेकॉर्ड 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब दर्ज हैं।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *