सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
शिबानी दांडेकर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फरहान अख्तर के साथ की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, फरहान अख्तर के साथ फिल्मफेयर नाइट्स में। तस्वीर में दोनों ब्लैक की ड्रेस में नजर आ रहे हैं।
काफी समय से एक-दूसरे को कर रहे डेट
ऐसी खबरें हैं कि एक साल से अधिक समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर साल खत्म होने तक दोनों का शादी करने का प्लान है। वहीं, जावेद अख्तर ने शादी को लेकर कहा था कि बच्चे बहुत कुछ छुपाते हैं। उन्होंने शिबानी दांडेकर के बारे में कहा कि मैं उससे कई बार मिला हूं। वह बहुत प्यारी लड़की है।
इस फिल्म में नजर आएंगे फरहान
फरहान अख्तर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘तूफान’ में नजर आएंगे। फरहान इस फिल्म में एक बॉक्सर की भूमिका में हैं। यह फिल्म 2020 के आखिरी में रिलीज होगी।
Source: Entertainment