मल्टीस्टारर फिल्म ‘मलंग’ लंबे समय से चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर और पहले रिलीज हो चुके गाने लोगों को काफी पसंद आए हैं। अब, मेकर्स ने सोमवार को फिल्म ‘मलंग’ का टाइटल ट्रैक ‘हुई ‘ रिलीज कर दिया है। फिल्म के इस नए गाने में आपको आदित्य रॉय कपूर का भरपूर ऐक्शन और दिशा पाटनी की जबरदस्त अदाएं देखने को मिलेंगी। वहीं, दिशा के डांस स्टेप आपको दीवाना बना देंगे।
असीस कौर ने दी आवाज
सॉन्ग ‘हुई मलंग’ को असीस कौर ने अपनी आवाज दी है और वेद शर्मा ने म्यूजिक दिया है। गाने के बोल कुणाल वर्मा और हर्ष लिंबाचिया ने लिखे हैं। इस गाने में फिल्म के चारों स्टार की अपनी प्रेज़ेंस शानदार है।
आदित्य और मोहित दूसरी बार साथ में कर रहे काम
रोमांटिक थ्रिलर ‘मलंग’ में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। आदित्य का यह दूसरा मौका जब वह मोहित सूरी के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘आशिकी 2’ में काम किया था।
7 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मलंग’ में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी के अलावा अनिल कपूर, कुणाल खेमू और एली अबराम भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
Source: Entertainment