के लीड रोल वाली फिल्म ” की पर धुआंधार कमाई जारी है। फिल्म का बिजनस अपने तीसरे हफ्ते में भी अच्छा रहा है और अपने चौथे वीकेंड पर फिल्म ने लगभग 13 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘बाहुबली’ के बाद यह तीसरी फिल्म है जिसने चौथे वीकेंड पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
माना जा रहा है कि यह फिल्म अपने चौथे हफ्ते में 20 करोड़ रुपये कमाने का आंकड़ा पार भी कर सकती है। अभी तक फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 245 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका है और जल्द ही यह 250 करोड़ रुपये के बिजनस को पार कर जाएगी।
बता दें कि यह अजय देवगन की 11वीं ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनस किया है। अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर, ल्यूक केनी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Source: Entertainment