अंकलेश्वर-बुरहानपुर पर हुए इस ऐक्सिडेंट में छह अन्य घायल भी हो गए। इन घायलों में तीन की हालत गंभीर है। फैजपुर पुलिस थाना के अधिकारी महेंद्र महाजन ने कहा, पीड़ितों में ज्यादातर एक ही परिवार के हैं। वे 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चोपड़ा में एक शादी में हिस्सा लेकर मुक्तैनगर स्थित अपने घर वापसी कर रहे थे। रविवार देर रात नैशनल हाइवे पर यह दुर्घटना हुई। इस हादसे में मंगला डी. चौधरी, उसकी पत्नी और एसयूवी सवार अन्य आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे
इधर, सांगली में सोमवार तड़के एक कार के कुएं में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
आटपाडी तहसील में पारेकार वाडी गांव के निकट कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार सड़क किनारे एक कुएं में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
Source: National