भोपाल: 'कमांडो ट्रेनिंग' के लिए सिरफिरे ने तोड़ा हेलिकॉप्टर, रनवे पर प्लेन के आगे लेटा

रामेंद्र सिंह,
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर एक 22 वर्षीय सिरफिरे युवक ने जमकर उत्पात मचाया। एयरपोर्ट की दीवार फांदकर आए युवक ने पहले स्टेट हैंगर (पार्किंग) में खड़े एक के कांच को तोड़ दिया, जब सीआईएसएफ के कर्मियों ने उसे दौड़ाया तो वह टरमैक पर उड़ान भरने जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान के आगे लेट गया।

बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उस पर काबू पाया और हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक का नाम योगेश त्रिपाठी है। युवक ने पूछताछ में बताया कि वह ” करना चाहता था। हालांकि उसके परिवार ने बताया कि उसने कभी आर्मी में जाने के लिए उत्साह नहीं दिखाया।

हेलिकॉप्टर में की जमकर तोड़फोड़
सीआईएसएफ के डेप्युटी कमांडेंट वीरेंद्र सिंह ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बताया कि यह घटना रविवार शाम 6 बजे की है। उन्होंने बताया, ‘आरोपी युवक पहले एयरपोर्ट की राजकीय पार्किंग (स्टेट हैंगर) में घुसा। यहां वीआईपी हेलिकॉप्टर्स और चार्टर्ड फ्लाइट्स खड़ी रहती हैं। वह एक हेलिकॉप्टर की ओर बढ़ा और उसमें तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। सीआईएसएफ के एक जवान ने उसे देखा और खदेड़ा। वह भागकर राजाभोज एयरपोर्ट पर आ गया और पार्किंग (हैंगर) से जुड़ा हुआ है।’

विमान को रोका और बरसाने लगा घूंसे
उन्होंने बताया, ‘युवक उदयपुर के लिए उड़ान भरने जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट के सामने आकर खड़ा हो गया और उस पर घूंसे बरसाने लगा। तब तक मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ जवानों ने उस पर काबू पा लिया और उसे गांधी नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।’ इस घटना के बाद स्पाइस जेट के इस विमान ने करीब एक घंटे की देरी से उदयपुर के लिए उड़ान भरी।

‘मैं कमांडो हूं, अपनी स्किल बता रहा हूं’उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान है। वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि वह देश की सेवा करना चाहता है। इसके अलावा वह कह रहा था कि मैं कमांडो हूं और अपनी स्किल बता रहा हूं।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *