विस, नोएडा: सेक्टर-44 छलेरा के पास शनिवार रात एक प्रॉपर्टी कारोबारी को पैर में गोली मारकर बदमाशों ने उनकी कार लूट ली। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-39 थाना पुलिस ने रविवार रात को रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, मूलरूप से रामपुर बिलासपुर के रहने वाले मोहम्मद जुबैर सेक्टर-45 में किराए पर रहते हैं। उनका प्रॉपर्टी का कारोबार है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात 10:30 बजे खाना खाने के लिए वह घर से कार लेकर निकले थे। छलेरा के पास सड़क किनारे कार खड़ी करके वह टायलेट करने लगे। इसी दौरान 3 बदमाश आए और उनसे कार लूटने की कोशिश करने लगे। हाथापाई के दौरान एक बदमाश ने गोली चला दी, जो उनके पैर में लग गई। इसके बाद बदमाश उनकी आई-20 कार लूटकर भाग गए। राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हालत में सुधार होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। घटना की शिकायत के आधार पर सेक्टर-39 पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
Source: International