करॉना का असर, फेड कप तीन सप्ताह के लिए टला

नई दिल्लीकरॉना वायरस संक्रमण के फैलने के बाद चीन की जगह कजाकिस्तान को टेनिस प्रतियोगिता मेजबानी दी गई थी लेकिन मंगलवार से शुरू होने वाले इस टूर्नमेंट को तीन सप्ताह के लिए टाल दिया गया। इस प्रतियोगिता के एशिया-ओसियाना ग्रुप एक स्पर्धा का आयोजन पहले चीन के डोंगुआन शहर में चार से आठ फरवरी तक होना था।

अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) के मुताबिक, आईटीएफ ने टूर्नमेंट को स्थगित करने की पुष्टि की। इससे पहले कजाकिस्तान की सरकार ने करॉना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन पर रोक लगा दी थी।

पढ़ें,

एआईटीए ने एक बयान में कहा, ‘डब्ल्यूटीए के साथ आईटीएफ मिलकर काम कर रहा है ताकि टूर्नमेंट के लिए शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही नए मेजबान के विकल्प को भी तलाश रहे हैं।’ भारत के अलावा चीन, कोरिया, चीनी ताइपे, इंडोनेशिया और उज्बेकिस्तान की टीमों ग्रुप एक से दो प्लेऑफ स्थानों के लिए चुनौती पेश करेंगी।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *