ग्रेटर नोएडा/बुलंदशहर
जारचा कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर के पीछे जुड़े पानी के टैंकरों में छिपाकर ले जाई जा रही 200 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने ट्रैक्टर लेकर जा रहे 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित अवैध शराब को हरियाणा से लेकर जा रहे थे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर शराब माफिया के बारे में जानकारी जुटा रही है।
जारचा कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर के पीछे जुड़े पानी के टैंकरों में छिपाकर ले जाई जा रही 200 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने ट्रैक्टर लेकर जा रहे 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित अवैध शराब को हरियाणा से लेकर जा रहे थे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर शराब माफिया के बारे में जानकारी जुटा रही है।
डीसीपी जोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह जारचा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि नहर की पटरी से होते हुए 2 ट्रैक्टर जिनमें पीछे पानी के टैंकर लगे हुए हैं, उनमें शराब भरी हुई है। शराब को बुलंदशहर ले जाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने चौना गांव के पास दोनों ट्रैक्टरों को रोक लिया। पुलिस ने जांच की तो पानी के टैंकर में शराब की पेटियां छिपाकर रखी गई थीं। पुलिस ने 200 पेटी शराब बरामद की है।
पुलिस ने मौके से दोनों ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया है। दोनों पहचान राहुल और जसवीर निवासी सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी शराब को हरियाणा से बुलंदशहर ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उनसे शराब माफिया के बारे में पूछताछ कर रही है।
Source: International