एशियन चैंपियनशिप से ओलिंपिक की तैयारी में मदद: दहिया

नई दिल्लीओलिंपिक स्वर्ण पदक पर नजरे गड़ाए बैठे वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रवि कुमार दहिया ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य चोट मुक्त रहना और एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करके तोक्यो खेलों की तैयारी करना है। अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप के पूर्व सिल्वर मेडलिस्ट दहिया ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य ओलिंपिक में गोल्ड जीतना है और एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप से मुझे तोक्यो से पहले अच्छी तैयारी करने में मदद मिलेगी। मैं कड़ी मेहनत करूंगा और कोशिश करूंगा कि मुझे चोट ना लगे।’

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी में 18 से 23 फरवरी तक किया जाएगा और दहिया ने कहा कि टूर्नमेंट से पहले वह अपने पैर के डिफेंस पर काम कर रहे हैं। रोम रैंकिंग सीरीज में 61 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले दहिया ने कहा, ‘मैं नियमित तौर पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मेरा ध्यान बेसिक तकनीकों पर है और अन्य पहलवानों के विडियो देख रहा हूं। मेरा मानना है कि इससे नई रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।’

पढ़ें,

उन्होंने कहा, ‘मेरे पैर के डिफेंस में कुछ कमियां हैं और मैं विशेष तौर पर इस पर काम कर रहा हूं।’ कोच मुराद गेदारोव के मार्गदर्शन में रूस में ट्रेनिंग कर रहे दहिया ने विरोधी खिलाड़ियों के संदर्भ में कहा, ‘ईरान के रेजा अहमदाली अत्रिनाघार्ची मजबूत प्रतिद्वंद्वी होंगे। उनके अलावा जापान, उज्बेकिस्तान और कोरिया के पहलवान भी मजबूत हैं। तोक्यो ओलिंपिक में रूस के जावुर उगुएव कड़े दावेदार हैं।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *