रानी रामपाल के गोल से भारत ने ब्रिटेन को 1-0 से हराया

ऑकलैंडकप्तान रानी रामपाल के गोल से भारत ने मौजूदा दौरे के चौथे मैच में मंगलवार को यहां ग्रेट ब्रिटेन पर 1-0 से जीत दर्ज की। रानी ने मैच के 47वें मिनट में गोल किया जो इस मुकाबले का इकलौता गोल साबित हुआ। इस दौरे के शुरुआती मैच में न्यू जीलैंड की डेवलपमेंट टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम उनकी सीनियर टीम के खिलाफ दो मैच गंवा बैठी।

भारतीय टीम ने इस मुकाबले को हालांकि पूरे दमखम के साथ खेला और शुरुआत से आक्रामक रुख अपनाया। टीम को इसका फायदा भी हुआ लेकिन वे पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में सफल नहीं हुए। टीम की रक्षापंक्ति में भी अच्छा तालमेल दिखा और खिलाड़ियों ने बेहतर तरीके से एक दूसरे को पास दिए।

पढ़ें,

पहले तीन क्वॉर्टर गोल रहित रहने के बाद चौथे क्वॉर्टर में रानी ने सर्किल से दमदार शॉट लगाकर ब्रिटेन की गोलकीपर को छका दिया। भारत ने 1-0 से बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया।

भारतीय कोच शोर्ड मारिन ने कहा, ‘हमने मैच में कई मौके बनाए लेकिन हमें उन मौकों को गोल में बदलने पर काम करना होगा। इस मैच की अच्छी बात यह रही कि हमारी रक्षापंक्ति काफी मजबूत थी। मैच के आखिरी क्षणों में हम दबाव में थे लेकिन टीम ने इसका सामना सही तरीके से किया और गोल करने में भी सफल रही। यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अच्छी है।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *