बता दें, ‘मरजावां’ की शूटिंग के दौरान खबरें सामने आई थीं कि तारा को सिद्धार्थ डेट कर रहे हैं। हालांकि, बाद में दोनों के ब्रेकअप की भी चर्चा होने लगी और अब सिद्धार्थ-कियारा का रिलेशनशिप सुर्खियों में है।
तारा-कियारा के बीच सब ठीक नहीं!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पार्टी में तारा और कियारा एक-दूसरे के सामने आए तो ऐसा लगा कि उनके बीच शायद सबकुछ ठीक नहीं है। बताया जा रहा है कि जयमाला के बाद जब आदर ने तारा को डांस के लिए बुलाया और अनीसा ने अपनी बेस्ट फ्रेंड कियारा को डांस के लिए इन्वाइट किया तो दोनों ऐक्ट्रेसेस एक-दूसरे के सामने तो आए लेकिन ऐसा लगा जैसे वे एक-दूसरे को पहचानते नहीं हैं।
इग्नोर करने को समझा बेहतर
यहां जाहिर हो रहा था कि तारा और कियारा ने एक-दूसरे को इग्नोर करना ही बेहतर समझा। वर्कफ्रंट की बात करें तो तारा आखिरी बार ‘मरजावां’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के साथ नजर आई थीं। वहीं, बात करें कियारा की तो वह अब ‘भूलभुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन के साथ और ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग दिखेंगी।
Source: Entertainment