एक तरफ जहां हीरो और हिरोइनें ऐक्टिंग के अलावा सिगिंग में भी हाथ आजमा रहे हैं, वहीं ऐश्वर्या ने अपने इस टैलंट को छिपाकर रखा है। ऐश्वर्या इस विडियो में अपनी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ का गाना ‘मेरी सांसों में बसा है’ गाते हुए नजर आ रही हैं।
ऐश की डेब्यू फिल्म का है यह गाना, खूब हुआ था हिट
ऐश्वर्या इस गाने को अपने सबसे करीब मानती हैं क्योंकि यह उनकी डेब्यू फिल्म का है। ‘और प्यार हो गया’ फिल्म से ही उन्होंने बॉलिवुड में कदम रखे थे। फिल्म तो सुपरहिट रही थी, इसके गाने भी खूब पसंद किए गए। इस विडियो में ऐश्वर्या जो गाना गा रही हैं, वह खूब हिट रहा था। बता दें कि ऐश्वर्या का यह विडियो हर साल चर्चा में रहता है और उनके फैन्स इस विडियो को वायरल कर ही देते हैं। साल 2018 और 2019 में भी ऐश्वर्या का यह विडियो फैन्स के बीच छाया रहा और उन्होंने ऐक्ट्रेस के सिंगिंग टैलंट की तारीफ की।
इस फिल्म में नजर आएंगी ऐश्वर्या
बता दें कि ऐश्वर्या साल 2015 में आई फिल्म ‘जज्बा’ में भी गाना गाने वाली थीं। यह ऐश्वर्या की कमबैक फिल्म थी। उन्होंने साल 2010 में फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और फिर 5 साल बाद ‘जज्बा’ से वापसी की। इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या ने ‘सरबजीत’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘फन्नै खां’ में नजर आईं। इन दिनों वह मणिरत्नम की तमिल फिल्म में बिजी हैं।
Source: Entertainment